Ram Bhajan Lyrics: श्री राम जी के 20 सबसे लोकप्रिय भजन
श्री राम भजन लिरिक्स हिंदी में। मर्यादा पुरुषोत्तम राम सभी के लिए आदर्श हैं। उनमें हर प्रकार से आदर्श गुण विद्यमान थे। आज के लेख में हम भगवान श्री राम के कुछ लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स जानेंगे।
1. श्री राम भजन लिरिक्स – तेरा रामजी करेंगे बेडा पार भजन
( तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार – विडियो )
राम नाम सोहि जानिये,
जो रमता सकल जहान
घट घट में जो रम रहा,
उसको राम पहचान
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे ॥
काहे को करे रे, काहे को करे
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप सँभाले ॥
हरि आप ही उठावे तेरा भार,
उदास मन काहे को करे ॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के ॥
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,
उदासी मन काहे को करे ॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा ॥
डोरी सौंप के तो देख एक बार,
उदास मन काहे को करे ॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है ॥
जरा भावना से कीजिये पुकार,
उदास मन काहे को करे ॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे ॥
काहे को करे रे, काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे रे ॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे ॥
2. श्री राम भजन लिरिक्स – मेरो मन राम ही राम रटे रे
मेरो मन राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे,
मेरो मन राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे ।
राम नाम जप लीजे प्राणी,
कोटिक पाप कटे रे,
राम नाम जप लीजे प्राणी,
कोटिक पाप कटे रे,
मेरो मन राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे ।
जनम जनम के खत जो पुराने,
नाम ही लेत फटे रे,
जनम जनम के खत जो पुराने,
नाम ही लेत फटे रे,
मेरो मन राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे ।
कनक कटोरी अमृत भरियो,
पीवत कौन नटे रे,
कनक कटोरी अमृत भरियो,
पीवत कौन नटे रे,
मेरो मन राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे ।
मीरा कहे प्रभु हरिअविनाशी,
तन मन ता ही फटे रे,
मीरा कहे प्रभु हरिअविनाशी,
तन मन ता ही फटे रे,
मेरो मन राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे ।
मेरो मन राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे,
राम ही राम रटे रे ।
Also Read
Top 10 Ganesh Bhajan Lyrics : श्री गणेश जी के 10 सबसे लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स
3. श्री राम भजन लिरिक्स – श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन
॥दोहा॥
श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन
हरण भवभय दारुणं ।
नव कंज लोचन कंज मुख
कर कंज पद कंजारुणं ॥१॥
कन्दर्प अगणित अमित छवि
नव नील नीरद सुन्दरं ।
पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि
नोमि जनक सुतावरं ॥२॥
भजु दीनबन्धु दिनेश दानव
दैत्य वंश निकन्दनं ।
रघुनन्द आनन्द कन्द कोशल
चन्द दशरथ नन्दनं ॥३॥
शिर मुकुट कुंडल तिलक
चारु उदारु अङ्ग विभूषणं ।
आजानु भुज शर चाप धर
संग्राम जित खरदूषणं ॥४॥
इति वदति तुलसीदास शंकर
शेष मुनि मन रंजनं ।
मम् हृदय कंज निवास कुरु
कामादि खलदल गंजनं ॥५॥
मन जाहि राच्यो मिलहि सो
वर सहज सुन्दर सांवरो ।
करुणा निधान सुजान शील
स्नेह जानत रावरो ॥६॥
एहि भांति गौरी असीस सुन सिय
सहित हिय हरषित अली।
तुलसी भवानिहि पूजी पुनि-पुनि
मुदित मन मन्दिर चली ॥७॥
॥सोरठा॥
जानी गौरी अनुकूल सिय
हिय हरषु न जाइ कहि ।
मंजुल मंगल मूल वाम
अङ्ग फरकन लगे।
रचयिता: गोस्वामी तुलसीदास
Also Read – पापुलर भजन – नीचे क्लिक करें
1. आज मंगलवार है महावीर का वार है
3. दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां
4. हे महाबली हनुमान प्रभु तेरी महिमा निराली है
5. पार ना लगोगे श्री राम के बिना
6. मोर मुकुट तेरे हाथों में बसुरिया
7. अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम
8. श्री कृष्ण जी के 19 सबसे लोकप्रिय भजनों का संग्रह
9. Top 20 भजन लिरिक्स – 20 सबसे पापुलर हिंदी भजनों का संग्रह
10. श्री शारदा माता के 15 लोकप्रिय भजन
4. श्री राम भजन लिरिक्स – भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनाने
भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनाने
राम को मनाने भैया राम को मनाने
राम को मनाने भाभी सीता को मनाने
तन पुलकित अति सजल नयन भर
सिर पर जस जटा जुट हो रामा राम को मनाने
भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनाने
राम को मनाने भाभी सीता को मनाने
छल बिल खट छन प्रेम मगन मन
मन करे नीरज छुर हो रामा राम को मनाने
राम को मनाने भैया राम को मनाने
राम को मनाने भाभी सीता को मनाने
दास देवेन्द्र अचरज सुमिरत
लाखो जनम कर लुट हो रामा राम को मनाने
राम को मनाने भैया राम को मनाने
राम को मनाने भाभी सीता को मनाने
5. श्री राम भजन लिरिक्स – राम नाम के हीरे मोती मै बिखराऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती मै बिखराऊ गली गली
लेलो रे कोई राम का प्याला शोर मचाऊ गली गली
बोलो राम बोलो राम बोलो राम बोलो राम
माया के दीवानों सुनलो एक दिन ऐसा आएगा
धन दौलत और माल खजाना यही पड़ा रह जायेगा
सुन्दर काया मिट्टी होगी चर्चा होगी गली गली
लेलो रे कोई राम का प्याला शोर मचाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती मै बिखराऊ गली गली
लेलो रे कोई राम का प्याला शोर मचाऊ गली गली
बोलो राम बोलो राम बोलो राम बोलो राम
क्यों करता तू मेरा तेरा यह तो तेरा मकान नही
झूठे जग में जो फसा हुआ है ओ सच्चा इन्सान नही
जग का मेला दो दिन का है अंत में होगी चला चली
लेलो रे कोई राम का प्याला शोर मचाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती मै बिखराऊ गली गली
लेलो रे कोई राम का प्याला शोर मचाऊ गली गली
बोलो राम बोलो राम बोलो राम बोलो राम
जिस जिस ने यह मोती लुटे वह तो मालामाल हुए
धन दौलत के जो बने पुजारी आखिर वह कंगाल हुए
सोने चांदी वालो सुनलो बात सुनाऊ खरी खरी
लेलो रे कोई राम का प्याला शोर मचाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती मै बिखराऊ गली गली
लेलो रे कोई राम का प्याला शोर मचाऊ गली गली
बोलो राम बोलो राम बोलो राम बोलो राम
इस दुनिया कब तक पगले तू अपना कहलायेगा
राम नाम को भूल गया तू अंत समय पछतायेगा
दो दिन का ये चमन खिला है फिर मुरझाये गली गली
लेलो रे कोई राम का प्याला शोर मचाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती मै बिखराऊ गली गली
लेलो रे कोई राम का प्याला शोर मचाऊ गली गली
बोलो राम बोलो राम बोलो राम बोलो राम
6.श्री राम भजन लिरिक्स – रामजी की निकली सवारी
( रामजी की निकली सवारी – विडियो )
सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला
मुख पे उजाला
हाथ धनुष गले में पुष्प माला
हम दास इनके यह सबके स्वामी
अंजान हम यह अंतरयामी
शीश झूकाओ राम गुण गाओ
बोलो जय विष्णु के अवतारी
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी ,
धीरे चला रथ ओ रथ वाले,
तोहे खबर क्या ओ भोले भाले,
एक बार देखे दिल ना भरेगा,
सौ बार देखो फिर जी करेगा ,
व्याकुल बड़े हैं कबसे खड़े हैं ,
दर्शन के प्यासे सब नर और नारी,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला हैं न्यारी न्यारी ,
चौदह बरस का वनवास पाया,
माता पिता का वचन निभाया ,
धोखे से हर ली रावण ने सीता,
रावण को मारा लंका को जीता ,
तब तब यह आए तब तब यह आए ,
जब जब ये दुनिया इनको बुलाये,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला हैं ,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ ,
बीच में जगत के पालन,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला हैं न्यारी,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है,
7. श्री राम भजन लिरिक्स – मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी छोटी सी
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी छोटी सी
छोटी छोटी सी हा छोटी छोटी सी
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी छोटी सी
छोटी सी छोटी सी कुटिया मेरी छोटी सी
गंगा से मै जल ले आऊ
जल से तुम्हारे चरण धुलाऊ
तुम चरण धुलालो राम कुटिया छोटी सी
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी छोटी सी
जंगल से मै कुशा ले आऊ
कुशा ले आकर मै आसन बनाऊ
आ कर के बैठो राम कुटिया छोटी सी
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी छोटी सी
बागो से मै फुल ले आऊ
फूलो से मै हार बनाऊ
तुम गले में पहनो राम कुटिया छोटी सी
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी छोटी सी
जंगल से मै बेर ले आऊ
बेरो का मै भोग लगाऊ
मेरा भोग करो स्वीकार कुटिया छोटी सी
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी छोटी सी
छोटी छोटी सी हा छोटी छोटी सी
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी छोटी सी
8. श्री राम भजन लिरिक्स – जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
लेकर सिर्फ राम नाम का सहारा
इस दुनिया को करके किनारा
राम जी की रजा में जो रजामंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
बुरी संगत की रंगत से दूर रहे
निंदा चुगली कभी ना किसी की करे
जिसको सत्संग हर दम पसंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
9. श्री राम भजन – जिस भजन में राम का नाम ना हो
( जिस भजन में राम का नाम ना हो – विडियो )
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी सताना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे मैया कितना बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
चाहे कितनी गरीबी आ जाये,
दाता को भूलाना ना चाहिए,
चाहे कितनी अमीरी आ जाये,
अभिमान दिखाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ।
10. श्री राम भजन लिरिक्स – मन में राम बसाले
बोलो राम जय जय राम बोलो राम
भोले राम आजा राम भोले राम
जनम सफल होगा रे बन्दे मन में राम बसाले
हे राम नाम के मोती को सांसो की माला बनाले
मन में राम बसाले भोले राम आजा राम भोले राम
रामपतित पावन करुना कर और सदा सुख दाता
सरस सुहावन अति मन भावन राम से प्रीत लगाले
मन में राम बसाले भोले राम आजा राम भोले राम
मोह माया है झुटा बन्धन त्याग उसे तू प्राणी
राम नाम की ज्योत जलाकर अपना भाग्य जगाले
मन में राम बसाले भोले राम आजा राम भोले राम
राम भजन में डूब के अपनी निर्मल कर दे काया
राम नाम से प्रीत लगाके जीवन पार लगाले
मन में राम बसाले भोले राम आजा राम भोले राम
बोलो राम जय जय राम बोलो राम
भोले राम आजा राम भोले राम
11. श्री राम भजन लिरिक्स – राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी
जय सीता राम की,
जय राधे श्याम की ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
हरे रामा, हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।
राम तेरे मन में श्याम जीवन में,
काटते हैं भक्तों के, संकट क्षण में ।
राम तेरे मन में श्याम जीवन में,
काटते हैं भक्तों के, संकट क्षण में ।
ध्यान से सुनो, यह बात बड़ी काम की,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
हरे रामा, हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।
राम राम राम, रटो श्याम श्याम, श्याम रे,
आयेगा अंत समय, बस यही काम रे ।
राम राम राम, रटो श्याम श्याम, श्याम रे,
आयेगा अंत समय, बस यही काम रे ।
जय बोलो राम जी की, जय बोलो श्याम जी की,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
हरे रामा, हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।
मर्यादा पुरुषोत्तम, हैं श्री राम जी,
प्रेम के सागर है, प्यारे घनश्याम जी ।
मर्यादा पुरुषोत्तम, हैं श्री राम जी,
प्रेम के सागर है, प्यारे घनश्याम जी ।
माला जपो सुबह शाम, इनके नाम की,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
हरे रामा, हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी,
हरि नाम मिश्री, तू घोल घोल पी ।
हरे रामा, हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।
हरे रामा, हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।
12. श्री राम भजन लिरिक्स – राम नाम का बजेगा डंका
राम नाम का बजेगा डंका,
जय श्री राम, जय श्री राम,
राम नाम का बजेगा डंका,
इसमें नहीं है कोई शंका,
राम में जग रम जाएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
दुनियां का हर प्राणी एक दिन,
राम की महिमा गायेगा।
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
जाग उठा है हिन्दू सारा,
श्री राम के नारों से,
अब ना कोई डरा सकेगा,
तीरों से तलवारों से,
हमसे जो टकराएगा,
वो चूर चूर हो जाएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
काशी नगरी शिव जी की है,
और अयोध्या राम की,
मथुरा वृन्दावन खाटू की,
धरती है श्री श्याम की,
देवों की इस भूमि में कोई,
असुर नहीं रह पायेगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
ऋषि मुनि साधू संतों की,
मेहनत रंग लाएगी,
भारत की यश कीर्ति,
दिन पे दिन बढ़ती जायेगी,
आने वाले दिनों में भारत,
विश्वगुरु कहलायेगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
कारसेवकों के बलिदानों को,
हम हिन्दू ना भूलेंगे,
राम का मंदिर बनवाके,
हम अपना हक वसूलेंगे,
हमने जो देखा है सपना,
वो सत्य ही हो जाएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
काशी के सब घाट सजे,
सजी शिव नगरी प्यारी है,
बनने लगा श्री राम का मंदिर,
अब मथुरा की बारी है,
हिन्दू धर्म की व्यापकता को,
कोई नाप ना पायेगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
सत्य सनातन धर्म का रुतबा,
सब धर्मों से ऊँचा है,
इसीलिए राजेश घर घर होती,
राम की पूजा है,
राम राज आते ही,
हर रावण का अंत हो जाएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
राम नाम का बजेगा डंका,
जय श्री राम, जय श्री राम,
राम नाम का बजेगा डंका,
इसमें नहीं है कोई शंका,
राम में जग रम जाएगा,
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
दुनियां का हर प्राणी एक दिन,
राम की महिमा गायेगा।
राम राज फिर आएगा,
केसरिया लहराएगा।
13. श्री राम भजन लिरिक्स – राम को देख कर जनक नंदनी
राम को देख कर के जनक नंदनी
बाग में यु खड़ी की खड़ी रह गयी
राम देखे सिया को सिया राम को
चारो अखियाँ लड़ी की लड़ी रह गयी
बाग में यु खड़ी की खड़ी रह गयी
बोली पहली सखी जानकी के लिए
क्या विधाता ने ये जोड़ी है रची
पर धनुष कैसे तोड़ेंगे सुन्दर कुवर
मन में शंका बनी की बनी रह गयी
राम देखे सिया को सिया राम को
चारो अखियाँ लड़ी की लड़ी रह गयी
बाग में यु खड़ी की खड़ी रह गयी
बोली दूसरी सखी ये सच है मगर
पर चमत्कार तो इतना नही जानकी
एक ही बाण में ताड़का जो गिरी
जो गिरी तो पड़ी की पड़ी रह गयी
राम देखे सिया को सिया राम को
चारो अखियाँ लड़ी की लड़ी रह गयी
बाग में यु खड़ी की खड़ी रह गयी
14. श्री राम भजन लिरिक्स – ये राम राज्य है श्री राम राज्य है
ये राम राज्य है श्री राम राज्य है
सुन लो भाई सुन लो बहनों
करते हम आगाज है
ये राम राज्य है श्री राम राज्य है
राम लला की जन्मभूमि पर
राम लला ही आ गए
मिलकर सारे भगवाधारी
मंदिर वही बना रहे
भगवा रंग में रंगी अयोध्या
फेहला भगवा राज है
ये राम राज्य है श्री राम राज्य है
चौदह बरस वन काटा जिसने
उसका राजतिलक होगा
वर्षों से लेकर वर्ष तक
अब राम नाम का यश होगा
मर्यादा पुरुषोत्तम हमरे
राजाधी महाराज है
ये राम राज्य है श्री राम राज्य है
जिसने जात पात ना माना
शबरी के झूठे बेर चखे
माता पिता का वचन निभाने
रघुकुल का देखो मान रखे
राम ही प्रारंभ राम अंत है
कहती ये शहनाज है
ये राम राज्य है श्री राम राज्य है
15. श्री राम भजन लिरिक्स – सीता-राम, सीता-राम कहिये
सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये
सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में
मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में
नहीं तू अकेला प्यारे राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान…
विधि का विधान जान, हानि-लाभ सहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
(सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये)
(जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये)
किया अभिमान तो फिर मान नहीं पाएगा
किया अभिमान तो फिर मान नहीं पाएगा
होगा प्यारे वही जो श्री राम जी को भाएगा
फल, आशा त्याग सुभ काम करते रहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
(सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये)
(जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये)
जीवन की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के
जीवन की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के
महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी में वास दे
धन्यवाद निर्विवाद…
धन्यवाद निर्विवाद राम-राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
(सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये)
(जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये)
आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे
आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे
नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे
साधु संग राम रंग, अंग-अंग रंगिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता-राम, सीता-राम, सीता-राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
16. श्री राम भजन लिरिक्स – बजरंगी लाये खबरिया राम आये नगरिया
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
आये नगरीया हो आये नगरिया,
आये नगरीया हो आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
(जय हो, जय हो)
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
पूरनचित्त सुजस सुर गावत,
पूरनचित्त सुजस सुर गावत,
सीता सहित अनुज प्रभु आवत,
सुनत बचन बिसरे सब दूखा,
तृषावंत जिमि पाइ पियूषा,
भरत भैया जी सुन के बाँवरियाँ,
राम आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
आये नगरीया हो आये नगरिया,
आये नगरीया हो आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
(जय हो, जय हो)
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
मोहि परम प्रिय वचन सुनाये,
सुनके खबर पूरा अवध हरसाये,
सुनके खबर पूरा अवध हरसाये,
मारुत सुत्त मैं कपि हनुमाना,
नाम सुन कृपा निधाना,
ले आये प्रभु की खबरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
आये नगरीया हो आये नगरिया,
आये नगरीया हो आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
(जय हो, जय हो)
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
बजरंगी लाये खबरिया, राम आये नगरिया,
17. श्री राम भजन लिरिक्स – राम नाम सुखदाई, भजन करो भाई
राम नाम सुखदाई, भजन करो भाई
ये जीवन दो दिन का
॥ राम नाम सुखदाई…॥
ये तन है जंगल की लकड़ी, ये तन है जंगल की लकड़ी
आग लगे जल जाए, भजन करो भाई
ये जीवन दो दिन का
॥ राम नाम सुखदाई…॥
ये तन है कागज की पूडिया, ये तन है कागज की पुडिया
हवा चले उड़ जाई, भजन करो भाई
ये जीवन दो दिन का
॥ राम नाम सुखदाई…॥
ये तन है माटी का ढेला, ये तन है माटी का ढेला
बूँद पड़े गल जाई, भजन करो भाई
ये जीवन दो दिन का
॥ राम नाम सुखदाई…॥
ये तन है फूलो का बगीचा, ये तन है फूलो का बगीचा
धूप पड़े मुरझाई, भजन करो भाई
ये जीवन दो दिन का
॥ राम नाम सुखदाई…॥
ये तन है कच्ची है हवेली, ये तन है कच्ची है हवेली
पल मे टूट जाई, भजन करो भाई
ये जीवन दो दिन का
॥ राम नाम सुखदाई…॥
ये तन है सपनो की माया, ये तन है सपनो की माया
आँख खुले कुछ नाही, भजन करो भाई
ये जीवन दो दिन का
॥ राम नाम सुखदाई…॥
राम नाम सुखदाई, भजन करो भाई
ये जीवन दो दिन का
18. श्री राम भजन लिरिक्स – कहीं राम लिख दिया है, कहीं श्याम लिख दिया है
कहीं राम लिख दिया है, कहीं श्याम लिख दिया है,
साँसों के हर सिरे पर, तेरा नाम लिख लिया है,
कहीं राम लिख दिया है, कहीं श्याम लिख दिया है
सीता हरण में, रावण संग कितकी लड़ाई,
जब गिर गया जटायूं, तब याद प्रभु की आई,
हिस्से में उसके प्रभु ने, निज धाम लिख दिया है,
कहीं राम लिख लिया है, कहीं श्याम लिख दिया है,
पहुँचे दुखी सुदामा, सुखधाम के द्वारे,
घनश्याम रो दिए थे, जब दीनता निहारे,
क्षण भर में एक दुखी को, धन धाम लिख दिया है,
कहीं राम लिख लिया है, कहीं श्याम लिख दिया है,
शबरी को क्या पता था, क्या चीज है तपस्या,
बस राम राम कहकर हल कर दी सब समस्या,
देकर बिदाई प्रभु ने, विश्राम लिख दिया है,
कहीं राम लिख लिया है, कहीं श्याम लिख दिया है,
कहीं राम लिख लिया है, कहीं श्याम लिख दिया है,
साँसों के हर सिरे पर, तेरा नाम लिख लिया है,
19. श्री राम भजन लिरिक्स – जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।।
लेकर सिर्फ राम नाम का सहारा,
इस दुनिया से करके किनारा,
प्रभु राम की रजा में रजामंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसकें ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।।
बुरी संगत की रंगत से दूर रहे,
निंदा चुगली कभी ना किसी की कहे,
जिसको सत्संग हरदम पसंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसकें ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।।
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।।
20. श्री राम भजन लिरिक्स – वज़ूद मिटा सका ना ज़माना जिसके नाम का
वज़ूद मिटा सका ना, ज़माना जिसके नाम का,
मैं भगवाधारी भक्त हूँ, उसी श्री राम का,
जय श्री राम, जय श्री राम,
ये राम लला का डेरा है,
ये राम लला का डेरा है,
भारत के बच्चे बच्चे पर,
मेरे राम लला का फेरा है,
जो नगर अयोध्या जनम लये,
मेरे राम लाला का फेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,
हे मर्यादा पुरषोतम जो,
है सब देवों में उत्तम जो,
उसे राम नाम की पार करें,
जिसको संकट ने घेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,
जो राम नाम गुण गाते हैं,
वो जग में धन्य कहाते हैं,
रावण भी जल के ख़ाक हुए,
जिनको अभिमान ने घेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,
जो रघुकुल रीत निभाएं हैं,
जो माँ शबरी को तराये है,
श्री राम नाम है परम सत,
झूठा संसार ना तेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,
मेरे राम लला का डेरा है,
दोस्तों आज के लेख में हमने भगवान श्री राम के कुछ लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स जाना। आप अपनी राय या सुझाव हमें कामेंट बाक्स में बता सकते हैं।