ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन – लिरिक्स, रिंगटोन, वीडियो व MP3 Song

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, यह श्री कृष्ण जी का बहुत ही लोकप्रिय भजन है। श्री अनुप जलोटा जी का गाया हुआ यह भजन दिल को छू लेता है। आज के पोस्ट में हम इस सुंदर भजन का लिरिक्स, रिंगटोन, वीडियो व MP3 Song का आनंद लेंगे

1. श्री कृष्ण भजन – ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन लिरिक्स

है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,

है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे।

बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में,

मुख है वोजो हरीनाम का सुमिरन किया करे॥

हीरेमोती से नहीं शोभा है हाथकी।

है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे॥

मर के भी अमरनाम है उस जीवका जग में।

प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे॥

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥

महलों में पली बन के जोगन चली।

मीरा रानी दीवानी कहाने लगी॥

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।

वो तो गली गली गली हरी गुण गाने लगी॥

कोई रोके नहीं कोई टोके नही

मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी।

बैठी संतो के संग रंगी मोहन के रंग

मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी।

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन।

राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया,

मीरा सागर में सरिता समाने लगी।

दुःख लाखों सहे मुख से गोविन्द कहे,

मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी।

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ।।

2. ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन वीडियो

मित्रों अभी हमने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन इस सुंदर भजन का लिरिक्स जाना। आइए अब इस सुंदर भजन का आनंद वीडियो के माध्यम से लेते हैं। इस सुंदर भजन का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :-

3. ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन रिंगटोन

आइए मित्रो अब इस सुंदर भजन को अपना रिंगटोन बनाते हैं। ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन इस भजन को अपना रिंगटोन बनाने के लिए नीचे क्लिक करें :-

Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan

4. ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन MP3 Song

आइए मित्रों अब श्री अनुप जलोटा जी के द्वारा गाया हुआ श्री कृष्ण भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन इस भजन का MP3 Song सुनते हैं। इस भजन का MP3 Song सुनने के लिए नीचे क्लिक करें :-



इस भजन का MP3 Song सूनने के लिए music निशान को टच करें –🎵🎶🎶

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *