Best Bhajan Lyrics: 32 सबसे लोकप्रिय भजनों का संग्रह

Best Hindi Bhajan आज के लेख में हम सबसे ज्यादा सुना और पढ़ा जाने वाला धार्मिक हिंदी भजनों का लिरिक्स जानेंगे। साथ ही इन भजनों का आनंद विडियो के माध्यम से भी लेंगे।

आगे बढ़ने से पहले मैं सभी भक्तजनों को यह बता देना चाहता हूं कि यहां पर सभी देवी देवताओं का मिश्रित रूप में जो सबसे बेस्ट भजन है, जो सबसे ज्यादा सुने जाने वाला भजन उनका लिरिक्स यहां पर प्रस्तुत किया गया है। अगर आप किसी भी एक देवी देवता का उनका भजन आप चाहते हैं तो आप नीचे क्लिक करके उस देवी देवता का लोकप्रिय भजन प्राप्त कर सकते हैं :-

1. श्री हनुमान जी का 27 सबसे लोकप्रिय भजनों का संग्रह

2. श्री शिव जी का 30 पापुलर भजन

3. श्री कृष्ण जी के 15 सबसे लोकप्रिय भजन

4. श्री शारदा माता के प्रसिद्ध भजन

5. श्री दुर्गा मां के सबसे लोकप्रिय भजन

6. श्री मातारानी के 10 सबसे लोकप्रिय जस गीत

7. शहनाज़ अख्तर के चुनिंदा 10 लोकप्रिय जस गीत

8. भगवान श्री राम जी के टॉप 10 भजन

9. श्री गणेश जी की 20 सबसे लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स 

10. श्री लक्ष्मी माता के 15 सबसे लोकप्रिय भजन

1. Best Hindi Bhajan – शिव शंकर को जिसने पूजा

( शिव शंकर को जिसने पूजा – विडियो )

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।

अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

भोले शंकर की पूजा करो,

ध्यान चरणों में इसके धरो।

हर हर महादेव शिव शम्भू।

हर हर महादेव शिव शम्भू॥

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,

वंदना इसकी करते है सब देवता।

इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,

शक्ति का दान पातें हैं सब।

नाथ असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ।

अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

2. Best Hindi Bhajan – आज मंगलवार है महावीर का वार है

आज मंगलवार है महावीर का वार है

ये सच्चा दरबार है

सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

चैत्र सुदी पूनम मंगल का जनम वीर ने पाया है

लाल लंगोट गदा हाथ में सर पर मुकुट सजाया है

शंकर का अवतार है महावीर का वार है

सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

ब्रह्मा जी के ब्रम्ह ज्ञान का बल भी तुमने पाया है

राम काज शिव शंकर ने वानर का रूप धारिया है

लीला अपरमपार है महावीर का वार है

सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

बालापन में महावीर ने हरदम ध्यान लगाया है

श्रम दिया ऋषिओं ने तुमको ब्रम्ह ध्यान लगाया है

राम रामाधार है महावीर का वार है

सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

राम जनम हुआ अयोध्या में कैसा नाच नचाया है

कहा राम ने लक्ष्मण से ये वानर मन को भाया है

राम चरण से प्यार है महावीर का वार है

सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

पंचवटी से माता को जब रावण लेकर आया है

लंका में जाकर तुमने माता का पता लगाया है

अक्छाय को मार है महावीर का वार है

सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

मेघनाथ ने ब्रह्पाश में तुमको आन फसाया है

ब्रह्पाश में फस कर के ब्रम्हा का मान बढ़ाया है

बजरंगी वाकी मार है महावीर का वार है

सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

लंका जलायी आपने जब रावण भी घबराया है

श्री राम लखन को आनकर माँ का सन्देश सुनाया है

सीता शोक अपार है महावीर का वार है

सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

आज मंगलवार है महावीर का वार है

ये सच्चा दरबार है

सच्चे मन से जो कोई ध्यावे उसका बेड़ा पार है।।

3. Best Hindi Bhajan – ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन

( ऐसी लागी लगन – विडियो )

है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,

है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे।

बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में,

मुख है वोजो हरीनाम का सुमिरन किया करे॥

हीरेमोती से नहीं शोभा है हाथकी।

है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे॥

मर के भी अमरनाम है उस जीवका जग में।

प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे॥

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥

महलों में पली बन के जोगन चली।

मीरा रानी दीवानी कहाने लगी॥

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।

वो तो गली गली गली हरी गुण गाने लगी॥

कोई रोके नहीं कोई टोके नही

मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी।

बैठी संतो के संग रंगी मोहन के रंग

मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी।

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन।

राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया,

मीरा सागर में सरिता समाने लगी।

दुःख लाखों सहे मुख से गोविन्द कहे,

मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी।

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।

वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी॥

4. Best Hindi Bhajan – कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी

कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी,

शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी,

कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी।

मइया के पावन में पेजन बनाऊगी,

पेजन बनाऊ गी गुंगरु बनाऊगी,

छम छम नाच दिखाना मोरी शारदा भवानी,

कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी।

मइया के माथे पे बिंदियाँ सजाऊगी,

हीरा जड़ा पड़े चमकाना मोरी शारदा भवानी,

कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी।

मइया के द्वारे शिवरंजनी है आई,

शिव्रंजी आई जग नाता गाई,

भक्तो संग ठुमका लगाना मोरी शारदा भवानी,

कभी तो मेरे घर आना मोरी शारदा भवानी।

Also Read 

कुछ पापुलर भजनों का लिस्ट – पढ़ने के लिए क्लिक करें 

1. आओ महिमा गाए भोलेनाथ की

2. हे भोले शंकर पधारो

3. चलो शिवशंकर के मंदिर में भक्तो

4. जो खेल गये प्राणो पे श्री राम के लिए

5. बजरंग बली मेरी नाव चली

6. ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम – श्री शिव भजन

7. दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं 

8. मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

9. नाम है तेरा तारणहारा कब तेरा दर्शन होगा , जिनकी प्रतिमा इतनी सूंदर वो कितना सुंदर होगा

10. हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ 

11. मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया 

12. भेजा है बुलावा तुने शेरावालिए

13. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

14. तुने मुझे बुलाया शेरावालिए

15. हे दुःख भंजन मारुति नंदन

16. हे महाबली हनुमान प्रभु तेरी महिमा निराली है 

17. मोर मुकुट तेरे हाथों में बसुरिया

18. पार ना लगोगे श्री राम के बिना

19. शेर पे सवार हो के आजा शेरावालिए

20. लेके पुजा की थाली जोत मन की 

21. नव दुर्गा नव रुप मैया

22. श्री शिव तांडव स्तोत्र 

23. हम आज पवनसुत हनुमान की कथा सुनाते हैं

24. मै तो शिव की पुजारन बनूंगी 

25. बाल समय रवि भक्ष लियो

26. ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे

27. जरी की पगड़ी बांधे सुंदर आंखों वाला, कितना सुंदर लागे बिहारी कितना लागे प्यारा 

5. Best Hindi Bhajan – सुबह सुबह ले शिव का नाम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम

देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के चरणों में मिलते सारी तीरथ चारो धाम

करनी का सुख तेरे हाथों, शिव के हाथों में परिणाम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम

शिव को भजले सुख पायेगा, मन को आएगा आराम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

6. Best Hindi Bhajan – श्याम चूड़ी बेचने आया

मनिहारी का भेस बनाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

झोली कंधे धरी इसमें चूड़ी भरी

गलियों में शोर मचाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा ने सुनी ललिता से कही

मोहन को तुरत बुलाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

चूड़ी लाल नहीं पहनु

चूड़ी हरी नहीं पहनु

मुझे श्याम रंग है भाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा पहनन लगी

श्याम पहनने लगे

राधा ने हाथ बढाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा कहने लगी

तुम हो छलिया बड़े

धीरे से हाथ दबाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

मनिहारी का भेस बनाया

श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया

श्याम चूड़ी बेचने आयाा

7. Best Hindi Bhajan – हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

( हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ – विडियो )

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

तीनो लोक में तू ही तू

श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री

जीवन भी अर्पण कर दूँ

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

जग का स्वामी है तू

अंतरयामी है तू

मेरे जीवन की अनमिट

कहानी है तू

तेरी शक्ति अपार

तेरा पावन है द्वार

तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार

धुल तेरे चरणों की ले कर

जीवन को साकार किया

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

मन में है कामना

और कुछ जानू ना

ज़िन्दगी भर करू

तेरी आराधना

सुख की पहचान दे

तू मुझे ज्ञान दे

प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे

तुने दिया बल निर्बल को,

अज्ञानी को ज्ञान दिया

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

तीनो लोक में तू ही तू

श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री

जीवन भी अर्पण कर दूँ

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

8. Best Hindi Bhajan – हे दुःख भंजन मारुती नंदन

हे दुःख भंजन मारुती नंदन

सुनलो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भंजन मारुती नंदन

सुनलो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता

दुखियों के तुम भाग्यविधाता

दुखियों के तुम भाग्यविधाता

(सियाराम के काज संवारे)

सियाराम के काज संवारे

मेरा कर उद्धार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भंजन मारुती नंदन

सुनलो मेरी पुकार

पवानसुत विनती बारम्बार

पवानसुत विनती बारम्बार

अपरंपार है शक्ति तुम्हारी

अपरंपार है शक्ति तुम्हारी

तुम पर रीझे अवधबिहारी

तुम पर रीझे अवधबिहारी

(भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे)

भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे

कर दुखों से पार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भंजन मारुती नंदन

सुनलो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

जपूँ निरंतर नाम तिहारा

जपूँ निरंतर नाम तिहारा

अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा

अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा

राम भक्त मोहे शरण में लीजै

राम भक्त मोहे शरण में लीजै

भव सागर के तार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भंजन मारुती नंदन

सुनलो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

9. Best Hindi Bhajan – छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटो सो मेरो मदन गोपाल

आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल

बिच में मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

कारी कारी गैया गोरे गोरे ग्वाल

श्याम बरन मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

घास खाए गैया दूध पिवे ग्वाल

माखन खावे मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटी छोटी लकुटी छोटे छोटे हाथ

बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

छोटी छोटी सखिया मधुबन बाग

रास रचावे मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल

10. Best Hindi Bhajan – माँ शारदा तुम्हे आना होगा

माँ शारदा तुम्हे आना होगा

विणा मधुर बजाना होगा

मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा

माँ शारदा तुम्हे आना होगा

सा रे ग म प ध नि सा मैया मै तो जाणू ना

सात स्वरों को मैया मेरी मै तो पहचानू ना

कीर्तन मैया तुम्हे आना होगा

विणा मधुर बजाना होगा

माँ शारदा तुम्हे आना होगा

विणा मधुर बजाना होगा

तू ही अम्बे तू ही दुर्गा तू ही महाकाली है

भक्तो की मेरी अम्बे मैया करती रखवाली है

ज्योति में तुमको समाना होगा

विणा मधुर बजाना होगा

माँ शारदा तुम्हे आना होगा

विणा मधुर बजाना होगा

तेरे बिना मैया मेरी साधना अधूरी है

सबसे पहले मैया तेरी वंदना जरुरी है

ताल से ताल मिलाना होगा

विणा मधुर बजाना होगा

माँ शारदा तुम्हे आना होगा

विणा मधुर बजाना होग

11. Best Hindi Bhajan – पार ना लगोगे श्री राम के बिना

पार ना लगोगे श्री राम के बिना,

राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना,

राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना,

श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।

वेदों ने पुराणों ने कह डाला,

राम जी का साथी बजरंग बाला,

जीये हनुमान नहीं राम के बिना,

राम भी रहे ना हनुमान के बिना।

जग के जो पालन हारे हैं,

उन्हें हनुमान बड़े प्यारे हैं,

कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,

रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना।

जिनका भरोसा वीर हनुमान,

उनका बिगड़ता नहीं कोई काम,

लक्खा कहे सुनों हनुमान के बिना,

कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना।

12. Best Hindi Bhajan – मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है

पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है

बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज मिल रही है

अब क्या बताऊ मोहन आराम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

मेरी जिंदगी में तुम हो किस बात की कमी है

मुझे और अब किसी की परवाह भी नही है

तेरी बदौलतो से सब काम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा कौन होंगा

तुज जैसा बंदा परवर भला ऐसा कौन होगा

अरे थामा है तेरा दामन आराम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

13. Best Hindi Bhajan – ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम

शिव है शक्ति, शिव है भक्ति,

शिव ही मुक्ति धाम ।

शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु,

शिव ही है मेरे राम ।।

ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम ।

ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम ।।

जिस दिन, जुबाँ पे मेरी.. जिस दिन, जुबाँ पे मेरी, आए ना शिव का नाम

ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

मन मंदिर में, वास है तेरा, तेरी छवि बसाई,

प्यासी आत्मा, बनके योगी, तेरी शरण में आया

तेरे ही, चरणों में पाया, मैंने यह विश्राम

ऐसी सुबह ना आए ….

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ….

सर्व कला, संम्पन तुम्ही हो, हे मेरे परमेश्वर,

दर्शन देकर, धन्य करो अब, हे त्रिनेत्र महेश्वर

भव सागर से, तर जाऊँगा, लेकर तेरा नाम…

ऐसी सुबह ना आए ….

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ..

तेरी खोज में, ना जाने, कितने युग मेरे बीते,

अंत में काम, क्रोध मद हारे, हे भोले तुम जीते

मुक्त किया, तूने प्रभु मुझको, शत शत है प्रणाम

ऐसी सुबह ना आए ….

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ..

14. Best Hindi Bhajan – श्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंसी ss

पुकारे राधा नाम sss

श्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ।।

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ।

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ।

सांवरे की बंसी को बजने से काम

सांवरे की बंसी को बजने से काम

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ।।

ओ sss जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या,

किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या ।

जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या,

किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या ।।

श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम,

श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम ,

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ।।

सांवरे की बंसी को बजने से काम,

सांवरे की बंसी को बजने से काम ।

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ।।

ओ ss कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये

जिसके मन भाए ये उसी के गुण गाये ।।

कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये,

जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाये ।

कौन नहीं कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम,

राधा का भी श्याम हो तो मीरा का भी श्याम ।।

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,

श्याम तेरी बंसी कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ।

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम,

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ।

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ।।

15. Best Hindi Bhajan – मंगल मूर्ति राम दुलारे

मंगल मूर्ति राम दुलारे,

आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान,

हे महावीर करो कल्याण,

हे महावीर करो कल्याण ।

तीनो लोक तेरा उजियारा,

दुखियों का तूने काज संवारा,

तीनो लोक तेरा उजियारा,

दुखियों का तूने काज संवारा,

हे जगवंदन केसरी नंदन,

हे जगवंदन केसरी नंदन,

कष्ट हरो हे कृपा निधान,

कष्ट हरो हे कृपा निधान ।

मंगल मूर्ति राम दुलारे,

आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान,

हे महावीर करो कल्याण,

हे महावीर करो कल्याण ।

तेरे द्वारे जो भी आया,

खाली नहीं कोई लौटाया,

तेरे द्वारे जो भी आया,

खाली नहीं कोई लौटाया,

दुर्गम काज बनावन हारे,

दुर्गम काज बनावन हारे,

मंगलमय दीजो वरदान,

मंगलमय दीजो वरदान ।

मंगल मूर्ति राम दुलारे,

आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान,

हे महावीर करो कल्याण,

हे महावीर करो कल्याण ।

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,

नासे रोग हरे सब पीरा,

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,

नासे रोग हरे सब पीरा,

राम लखन सीता मन बसिया,

राम लखन सीता मन बसिया,

शरण पड़े का कीजै ध्यान,

शरण पड़े का कीजै ध्यान ।

मंगल मूर्ति राम दुलारे,

आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान,

हे महावीर करो कल्याण,

हे महावीर करो कल्याण ।

करो कल्याण, करो कल्याण..

16. Best Hindi Bhajan – मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

सत्य है ईश्वर शिव है जीवन

सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है

तुझमे तेरी माया अपरम्पार है

ओम नमः शिवाय नमो

ओम नमः शिवाय नमो

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

पार्वती जब सीता बन कर

जय श्री राम के सम्मुख आई

राम ने उनको माता कहकर

शिव शंकर की महिमा गायी

शिव भक्ति में सब कुछ सूझा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

तेरी जटा से निकली गंगा

और गंगा ने भीष्म दिया है

तेरे भक्तों की शक्ति ने

सारे जगत को जीत लिया है

तुझको सब देवोँ ने पूजा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

ओम नमः शिवाय नमो

ओम नमः शिवाय नमो ….

17. Best Hindi Bhajan – राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते

राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते

राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।

हनुमान पर्वत उठाकर ना लाते

कैसे संजीवन सुषेण वेद पाते

प्राण जाते लक्ष्मण के

राम रहते रोते

राम जी के पुरे कभी

काम नहीं होते।

राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते

राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।

लंका में गर हनुमान नहीं जाते

राम की शरण में विभीषण ना आते

रावण से विजय श्री राम नहीं होते

राम जी के पुरे कभी

काम नहीं होते।

राम जी के साथ जों हनुमान नहीं होते

राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।

रावण की लंका अगर ना जलाते

हनुमान विकराल रूप ना दिखाते

सीता रह जाती वही

राम उन्हें खोते

राम जी के पुरे कोई

काम नहीं होते।

राम जी के साथ जों हनुमान नहीं होते

राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।

18. Best Hindi Bhajan – झूला तो पड़ गए अमुवा की डाल पे माँ

झूला तो पड़ गए अमुवा की डाल पे माँ,

झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

झूले मोरी मैया, झूले मोरी मैया,

अमुवा की डाल पे माँ,

झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

काहे को मैयां को बनो हिंडोरा,

सो बनो हिंडोरा, सो बनो हिंडोरा,

काहे को मैया को बनो हिंडोरा,

सो काहे की लागी डोर मोरी मैया,

अमुवा की डाल पे माँ,

झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

चन्दन पाठ को बनो हिंडोरा,

सो बनो हिंडोरा, सो बनो हिंडोरा,

चन्दन पाठ को बनो हिंडोरा,

रेशम लागी डोर मोरी मैयां,

अमुवा की डाल पे माँ,

झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

कौना झुले कौना झुलावें,

कौना झूलावे, कौना झूलावे,

कौना झुले कौना झूलावे,

सो कौना खेंचे डोर मोरी मैया,

अमुवा की डाल पे माँ,

झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

मैया झूले लँगूरे झूलावें,

सो लँगूरे झुलावे, सो लँगूरे झुलावे,

मैया झूले लँगूरे झुलावे,

हनुमत खेंचे डोर मोरी मैया,

अमुवा की डाल पे माँ,

झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

झूला तो पड़ गए अमुवा की डाल पे माँ,

झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

झूले मोरी मैया, झूले मोरी मैया,

अमुवा की डाल पे माँ,

झूला डरे हैं अमुवा की डाल पे माँ,

19. Best Hindi Bhajan – करे भगत हो आरती माई दोई बिरियाँ

सदा भवानी दाहिनी

सन्मुख रहे गणेश

पांच देव रक्षा करे

भ्रमा विष्णु महेश

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

सोने के लोटा गंगाजल पानी, माई दोई बिरियाँ

अतर चढ़े दो दो शीशियाँ, माई दोई बिरियाँ

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

लाये लदन वन से फुलवा, माई दोई बिरियाँ

हार बनाये चुन चुन कलियाँ

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

पान सोपारी ध्वजा नारियल, माई दोई बिरियाँ

धुप कपूर चढ़े चुनिया, माई दोई बिरियाँ

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

लाल वरन सिंगार करे, माई दोई बिरियाँ

मेवा खीर सजी थरिया

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

पांच भगत मिल जस तोरे गावे, माई दोई बिरियाँ

गुप्तेशवर की पीर हरो, माई दोई बिरियाँ

काटो बिपत की भई झरिया

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

20. Best Hindi Bhajan – डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन

डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन,

सांझ भई मन्दिर में डूब चलो दिन।।

काहे के मैया दिवला बनो है,

काहे के डारि डोर मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

सोने के मैया दिवला बनो है,

रुबा की डारि डोर मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

कौना सुहागन दिवरा जरावे,

कौना ने डारि डोर मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

सीता सुहागन दिवरा जरावे,

रामा ने डारि डोर मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

काहाँ बनी मोरी माई की मढ़ैया,

कौन है रखवारी मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

ऊँची पहड़िया बनी माई की मढ़ैया,

लंगुरे है रखवारी मोरी माँ,

डूब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

कुमर सुमर माई तोरे जस गावे,

मैया लगा दो पार मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

डुब चलो दिन माई डूब चलो दिन,

सांझ भई मन्दिर में डूब चलो दिन।

21. Best Hindi Bhajan – दया करो माँ दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

देर भाई बड़ी देर भाई

युं ना देर लगाया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दयाकरो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

मुद्दत हो गई हाथ पसारे

अभी सुनी फरियाद नहीं

अभी सुनी फरियाद नहीं

माँ जग जननी इन बच्चो की

आई तुम्हे क्यों याद नहीं

आई तुम्हे क्यों याद नहीं

हम हैं बड़े कमजोर

हम हैं बड़े कमजोर

हमारा सब्र ना युं आज़माया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

धुनि रमाई अलख जगाई

बिगड़ी बना दो बात माँ

बिगड़ी बना दो बात माँ

अष्टभुजी माँ बच्चो के सर

कोई तो रखदो हाथ माँ

कोई तो रखदो हाथ माँ

जीते हैं जो तेरे सहारे

ओ जीते हैं जो तेरे सहारे

उनको ना तड़पाया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

सच्चे मन से चिंता हरनी

हम तो पुकारे जायेंगे

हम तो पुकारे जायेंगे

तुही सुनेगी तुजे कहेंगे

झोली यही फैलायेंगे

झोली यही फैलायेंगे

छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे

हो छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे

चाहे हमें ठुकराया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

देर भाई बड़ी देर भाई

युं ना देर लगाया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

22. Best Hindi Bhajan – माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

कौन के लाने सजी माई दुर्गा

कौन के लाने सजी माई दुर्गा

कौन के लाने सजी माई दुर्गा

कौन के संगे लाई भवानी ए भवानी हाँ भवानी

समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

महिषासुर खों सजी माई दुर्गा

महिषासुर खों सजी माई दुर्गा

महिषासुर खों सजी माई दुर्गा

सातों बहनियां आई भवानी ए भवानी हाँ भवानी

समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

काय पे चढ के आई माई दुर्गा

काय पे चढ के आई माई दुर्गा

काय पे चढ के आई माई दुर्गा

कितने शेर सजाये भवानी ए भवानी हाँ भवानी

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा

भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा

भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा

कोटन सेन सजाये भवानी

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे

दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे

दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे

भैरव रहे अंगुराई भवानी ए भवानी हाँ भवानी

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

मोरी जगदम्बा मोरी जगदम्बा मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

23. Best Hindi Bhajan – अजब किया श्रृंगार भवानी

अजब किया श्रृंगार भवानी अजब लिया अवतार,

काली कंकाली कलकते वाली माँ ….

मुंड माल गले डाल भवानी हाथ लिए है भुजाली,

हाहाकार मची असुरो में आ गई मईया काली,

हुआ न ऐसा और न होगा दुनिया में अवतार,

काली कंकाली कलकत्ते वाली माँ ….

रकत बीज के रकत से माता अपनी प्यासी बुजाती,

शुंभ निशुंब कटब जैसे दानव मार गिराती

मुंड काट असुरो का मईया पीये रकत की धार,

काली कंकाली कलकते वाली माँ ….

काल भी गबराया है तुम से जय माता काली,

रन भूमि में कोई नही माँ तुम सा शक्तिशाली,

नमन हो तुम को मात भवानी जय हो बारम बार,

काली कंकाली कलकते वाली माँ ।

 

दोस्तों अभी हमने 23 भजनों का लिरिक्स जाना। आगे हम और भी बहुत सारे लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स जानेंगे। चुंकि पुरा भजन लिखने से आर्टिकल बहुत बड़ा हो जायेगा, इसलिए पाठकों के सुविधा को देखते हुए हम आगे बाकी भजनों को क्रमवार लिस्ट के रूप में लिख रहे हैं। आप उन पर क्लिक करके पुरा भजन पढ़ सकते हैं :-

 

24. मेरे मन में बस गया यों अंजनी का हनुमान

 

25. राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला

 

26. राम राम किये जा खुश होंगे हनुमान

 

27. मेरा बजरंग बाला

 

28. कभी शिव जी के मंदिर गया ही नहीं

 

29. मैं तो शिव की पुजारन बनूंगी

 

30. हम आज पवनसुत हनुमान की कथा सुनाते हैं

31. दुःख में बंदे ना घबराना पढ़ो हनुमान चालीसा

 

32. मिलता है सच्चा सुख केवल शिव जी तुम्हारे चरणों में

 

दोस्तों आज के लेख में हमने सबसे लोकप्रिय हिंदी धार्मिक भजनों का लिरिक्स का आनंद लिया। आप लोग अपनी राय या सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हमारे सभी आर्टिकल का लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Similar Posts

2 Comments

  1. चमन बाग में गेंदा फूला भंवरा तू क्यों मोह करे,
    समय पड़े पर फूल पकेगा सूखे तब कहां बास करे।
    उपरोक्त भजन आपके पास हो तो कृपया अवश्य ज्ञात कराने का उपकार करें।🙏🙏

  2. ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,जब आपको खुद पर विश्वास हो क्योकिईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *