Shiv Bhajan Lyrics: श्री गुलशन कुमार के 12 सबसे लोकप्रिय शिव भजन

श्री गुलशन कुमार शिव भजन लिरिक्स। आज हम T Series कंपनी व श्री गुलशन कुमार जी का लोकप्रिय शिव भजन का लिरिक्स हिंदी में जानेंगे। श्री गुलशन कुमार जी बड़े ही शिव भक्त थे। उनके सभी धार्मिक भजन बड़े ही मधुर व लोकप्रिय हैं।

1. गुलशन कुमार शिव भजन – हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

तीनो लोक में तू ही तू

श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री

जीवन भी अर्पण कर दूँ

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

जग का स्वामी है तू
अंतरयामी है तू

मेरे जीवन की अनमिट

कहानी है तू

तेरी शक्ति अपार

तेरा पावन है द्वार

तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार

धुल तेरे चरणों की ले कर

जीवन को साकार किया

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

मन में है कामना

और कुछ जानू ना

ज़िन्दगी भर करू

तेरी आराधना

सुख की पहचान दे

तू मुझे ज्ञान दे

प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे

तुने दिया बल निर्बल को,

अज्ञानी को ज्ञान दिया

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

तीनो लोक में तू ही तू

श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री

जीवन भी अर्पण कर दूँ

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

2. गुलशन कुमार शिव भजन – सुबह सुबह ले शिव का नाम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम

देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के चरणों में मिलते सारी तीरथ चारो धाम

करनी का सुख तेरे हाथों, शिव के हाथों में परिणाम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम

शिव को भजले सुख पायेगा, मन को आएगा आराम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

 

श्री कृष्ण, हनुमान व श्री शिव जी पर आधारित वस्तुएं डिस्काउंट के साथ कम कीमत में खरीदने के लिए नीचे क्लिक करें….

Krishna Idol

Krishna Idol small

Krishna Idol Big size

Krishna Locket

Radha Krishna Locket

Radha Krishna Shringar Set

अन्य सभी प्रकार के धार्मिक वस्तुएं

Devotional music box

Devotional Gift

@@@

Shiv ji ki murti

Shiv Mahapuran

Om namah shivay mantra machine

Shiv Locket for men

Shiv Locket for women

@@@

Hanuman Idol

Hanuman ji ki Murti

Hanuman ji ka Locket

@@@@

Today’s Best offer in Amazon

 

3. गुलशन कुमार शिव भजन – ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम

शिव है शक्ति, शिव है भक्ति,

शिव ही मुक्ति धाम ।

शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु,

शिव ही है मेरे राम ।।

ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम ।

ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम ।।

जिस दिन, जुबाँ पे मेरी.. जिस दिन, जुबाँ पे मेरी, आए ना शिव का नाम

ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम ।।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

मन मंदिर में, वास है तेरा, तेरी छवि बसाई,

प्यासी आत्मा, बनके योगी, तेरी शरण में आया

तेरे ही, चरणों में पाया, मैंने यह विश्राम

ऐसी सुबह ना आए ….

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ….

सर्व कला, संम्पन तुम्ही हो, हे मेरे परमेश्वर,

दर्शन देकर, धन्य करो अब, हे त्रिनेत्र महेश्वर

भव सागर से, तर जाऊँगा, लेकर तेरा नाम…

ऐसी सुबह ना आए ….

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ..

तेरी खोज में, ना जाने, कितने युग मेरे बीते,

अंत में काम, क्रोध मद हारे, हे भोले तुम जीते

मुक्त किया, तूने प्रभु मुझको, शत शत है प्रणाम

ऐसी सुबह ना आए ….

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ..

4. गुलशन कुमार शिव भजन – मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

सत्य है ईश्वर शिव है जीवन

सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है

तुझमे तेरी माया अपरम्पार है

ओम नमः शिवाय नमो

ओम नमः शिवाय नमो

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

पार्वती जब सीता बन कर

जय श्री राम के सम्मुख आई

राम ने उनको माता कहकर

शिव शंकर की महिमा गायी

शिव भक्ति में सब कुछ सूझा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

तेरी जटा से निकली गंगा

और गंगा ने भीष्म दिया है

तेरे भक्तों की शक्ति ने

सारे जगत को जीत लिया है

तुझको सब देवोँ ने पूजा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

ओम नमः शिवाय नमो

ओम नमः शिवाय नमो ….

5. गुलशन कुमार शिव भजन – शिव शंकर को जिसने पूजा

( शिव शंकर को जिसने पूजा – विडियो )

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।

अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

भोले शंकर की पूजा करो,

ध्यान चरणों में इसके धरो।

हर हर महादेव शिव शम्भू।

हर हर महादेव शिव शम्भू॥

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,

वंदना इसकी करते है सब देवता।

इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,

शक्ति का दान पातें हैं सब।

नाथ असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ।

अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

6. गुलशन कुमार शिव भजन – चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

हर हर हर महादेव की जय हो

शंकर शिव कैलाशपति की जय हो

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

शिव जी के चरणों में सर को झुकाए

करें अपने तन मन को गंगा सा पावन

करें अपने तन मन को गंगा सा पावन

जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

हर हर महादेव की जय हो

हर हर महादेव की जय हो

हर हर महादेव की जय हो

हर हर महादेव की जय हो

ये संसार है झूठी माया का बंधन

शिवालय में मारग है मुक्ति का भक्तों

ॐ नमः शिवाय नमो

महादेव का नाम लेने से हर दिन

मिलेगा हमें दान शक्ति का भक्तों

मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी

मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी

चलो आत्मा को तो कुंदन बनाएं

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

कहीं भी नहीं अंत उस की दया का

करें वंदना उस दयालु पिता की

ॐ नमः शिवाय नमो

हमें भी मिले छावं उसकी कृपा की

हमें भी मिले भीख उसकी दया की

लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन

लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन

यूँ सोये हुए भाग्य अपने जगाएं

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

करें सब का कल्याण, कल्याणकारी

भरे सबके भण्डार त्रिनेत्र धारी

ॐ नमः शिवाय नमो

कोई उसको जग में कमी ना रहेगी

बनेगा जो तनमन से शिव का पुजारी

करें नाम लेकर सफल अपना जीवन

करें नाम लेकर सफल अपना जीवन

ये अनमोल जीवन यूँही ना गवाए

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

शिव जी के चरणों में सर को झुकाए

करें अपने तन मन को गंगा सा पावन

जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

हर हर हर महादेव की जय हो

शंकर शिव कैलाशपति की जय हो

हर हर हर महादेव की जय हो

7. गुलशन कुमार शिव भजन – हे भोले शंकर पधारो

हे भोले शंकर पधारो बैठे छिप के कहाँ ।

गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ ॥

महा सती के पति मेरी सुनो वंदना ।

आओ मुक्ति के दाता पड़ा संकट यहाँ ॥

बगीरथ को गंगा प्रभु तुमने दी थी,

सगर जी के पुत्रों को मुक्ति मिली थी ।

नील कंठ महादेव हमें है भरोसा है,

इच्छा तुम्हारी बिना कुछ भी नहीं होता ॥

हे भोले शम्भू पधारो किस ने रोके वहां,

आयो भसम रमयिया सब को तज के यहाँ ॥

मेरी तपस्या का फल चाहे लेलो,

गंगा जल अब अपने भक्तो को दे दो ।

प्राण पखेरू कहीं प्यासा उड़ जाए ना,

कोई तेरी करुना पे उंगली उठाए ना ॥

भिक्षा मैं मांगू जन कल्याण की,

इच्छा करो पूरी गंगा सनान की ॥

अब ना देर करो, आ के कष्ट हरो,

मेरी बात रख लो, मेरी लाज रख लो ॥

हे भोले गंगधार पधारो, डोरी टूट जाए ना,

मेरा जग में नहीं कोई तुम्हारे बिना ॥

नंदी की सौगंध तुमे, वास्ता कैलाश का,

बुझ ना देना दीया मेरे विशवास का ।

पूरी यदि आज ना हुई मनोकामना,

फिर दीनबंधू होगा तेरा नाम ना ।

भोले नाथ पधारो, तुमने तारा जहां,

आओ महा सन्यासी अब तो आ जाओ ना ॥

 

8. गुलशन कुमार शिव भजन – शंकर मेरा प्यारा

शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा।

माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे,

मूरत ऐसी जिस के सर से निकले गंगा धरा॥

माँ री माँ वो डमरू वाला, तन पे पहने मृग की छाला।

रात मेरे सपनो में आया, आ के मुझ को गले लगाया।

गले लगा कर मुझ से बोला, मैं हूँ तेरा रखवाला॥

शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा…

माँ री माँ वो मेरा स्वामी, मैं उस के पट की अनुगामी।

वो मेरा है तारण हारा, उस से मेरा जग उजारा।

है प्रभु मेरा अन्तर्यामी, सब का है वो रखवाला॥

शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा…

शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा।

माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे,

मूरत ऐसी जिस के सर से निकले गंगा धरा॥

 

9. गुलशन कुमार शिव भजन – आओ महिमा गाए भोले नाथ की

आओ महिमा गाए भोले नाथ की

भक्ति में खो जाए भोले नाथ की

आओ महिमा गाए भोले नाथ की

भक्ति में खो जाए भोले नाथ की

भोले नाथ की जय, शम्भू नाथ की जय

गौरी नाथ की जय, दीना नाथ की जय

आओ महिमा गाए भोले नाथ की

भक्ति में खो जाए भोले नाथ की

मुख पर तेज है, अंग भभूती

गले सर्प की माला।

माथे चन्द्रमा, जटा में गंगा

शिव का रूप निराला॥

अन्तर्यामी, सबका स्वामी

भक्तो का रखवाला।

तीन लोको में बाट रहा है

ये दिन रात उजाला॥

जय बोलो, जय बोलो भोले नाथ की

भक्ति में खो जाए भोले नाथ की

भोले नाथ की जय, शम्भू नाथ की जय

गौरी नाथ की जय, दीना नाथ की जय

आओ महिमा गाए भोले नाथ की

भक्ति में खो जाए भोले नाथ की

हरी ओम नमः शिवाय नमो

हरी ओम नमः शिवाय नमो

हरी ओम नमः शिवाय नमो

हरी ओम नमः शिवाय नमो

पी के भंग तरंग में जब जब

भोला शंकर आए।

हाथ में अपने डमरू ले कर

नाचे और नचाये॥

जो भी श्रध्दा और भक्ति की

मन में ज्योत जगाये।

मेरा भोला शंकर उस पर

अपना प्यार लुटाये॥

जय बोलो, जय बोलो भोले नाथ की

भक्ति में खो जाए भोले नाथ की

भोले नाथ की जय, शम्भू नाथ की जय

गौरी नाथ की जय, दीना नाथ की जय

आओ महिमा गाए भोले नाथ की

भक्ति में खो जाए भोले नाथ की

भव पार लगते शिव भोले

बिगड़ी बनाते ये शिव भोले।

कष्ट निवारे ये शिव भोले

दुःख दूर करे ये शिव भोले॥

जय बोलो दीनानाथ की

जय बोलो गौरीनाथ की

जय बोलो बद्रीनाथ की

जय बोलो शम्भूनाथ की

है सबसे न्यारे शिव भोले।

है डमरू धरी शिव भोले।

भोले भंडारी शिव भोले।

जय बोलो दीनानाथ की

जय बोलो गौरीनाथ की

जय बोलो बद्रीनाथ की

जय बोलो शम्भूनाथ की

भव पार लगते शिव भोले

बिगड़ी बनाते शिव भोले।

कष्ट निवारे शिव भोले

दुःख दूर करे ये शिव भोले।

आओ महिमा गाए भोले नाथ की

भक्ति में खो जाए भोले नाथ की

 

10. गुलशन कुमार शिव भजन – शिव का नाम है प्यारा

शिव मंदिर में दीप जला के

करलो मन उजियारा,

भक्तो करलो मन उजियारा,

शिव चरणों में अर्पण करदो,

अपना जीवन सारा जीवन सारा,

करलो मन उजियारा…

धन तू चीज है आणि जानी मोह करो न धन का,

त्रिपुरारी की शरण में आओ चैन मिले जीवन का,

काम आये जो हर संकट में नाम वही है प्यारा,

है प्यारा भगतो शिव का नाम है प्यारा…

भोर भी होगी क्यों डरते हो दुःख की रातो से,

शिव जी तो है बड़े दयालु देंगे दोनों हाथो से,

जटा से निकली गंगा में है शीतल सुख धारा,

शिव का नाम है प्यारा…

डग मग नैया ढोल रही है पवन का तेज है बहाओ,

देख के उची उची लहरें काहे तुम गबराओ,

शिव सागर में जो में उतरा शिव ने पार उतारा,

शिव मंदिर में दीप जला के करलो मन उजियारा…

 

11. गुलशन कुमार शिव भजन – चलो भोले बाबा के द्वारे

( चलो भोले बाबा के द्वारे – विडियो )

चलो भोले बाबा के द्वारे,

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे,

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

भोले बाबा, भोले बाबा

भोले बाबा, भोले बाबा

भोले बाबा, भोले बाबा

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चढ़ा एक शिकारी

देखो बेल वृक्ष पर

करने को वो शिकार

शिव चौदस की

पावन वह रात थी

अनजाने में हुआ,

प्रहर पूजा संस्कार

हुए बाबा प्रकट,

बोले मांगो वरदान

बोले मांगो वरदान

दर्शन कर शिकारी को,

हो आया वैराग्य ज्ञान

हो आया वैराग्य ज्ञान

करबद्ध कर वो बोला

हरी ओम, हरी ओम

हरी ओम, हरी ओम

हरी ओम, हरी ओम

हरी ओम, हरी ओम

करबद्ध कर वह बोला

दो मुझे भक्ति वरदान

दो मुझे भक्ति वरदान

बने बाबा उसके सहारे,

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख काटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख काटेंगे तुम्हारे

भोले बाबा, भोले बाबा

भोले बाबा, भोले बाबा

भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

 

12. गुलशन कुमार शिव भजन – शिव शंकर का गुनगान करो

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

शिव शंकर

का गुनगन करो

शिव भक्ति का

रसपान करो

जीवन ज्योतिर्मय

हो जाय ज्योतिर्लिंगो का

ध्यान करो

शिव शंकर

का गुनगान करो

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नमः

शिव शिव

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

उसने ही जगत बनया है

कान कान में वही समाने हैं

उसने ही जगत बनया है

कान कान में वही समाने हैं

दुक्ख सुख सुख हर लेगा

सर बराबर जब शिव का है

बोलो हर हर हर महादेव

हर मुशकिल को आसन करो

शिव शंकर का गुनगन करो

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय

शंकर से है अन्तर्यामी

भक्तो के लइया सखा से है

शंकर तोहि अन्तर्यामी

भक्तो के लइया सखा से है

भगवन् भवे के भुझे

भगवन् प्रेम के पीसे हैं

मन के मंदिर में इसीलिए

शिव मंदिर का निर्मण करो

शिव शंकर का गुनगन करो

ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय नमः शिवाय

शिव शंकर का गुनगन करो

शिव भक्ति का रसपान करो

जीवन ज्योतिर्मय हो जाए

ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो

शिव शंकर का गुनगन करो

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नमः शिवाय नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय नमः शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नम शिवाय

ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय

दोस्तों आज के लेख में हमने T Series श्री गुलशन कुमार जी की लोकप्रिय शिव भजन का लिरिक्स जाना। आप अपनी राय या सुझाव हमें कामेंट बाक्स में बता सकते हैं। हमारे सभी आर्टिकल का लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *