Hanuman Tumhara Kya Kahna | हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स

Hanuman Tumhara Kya Kahna Lyrics. हनुमान तुम्हारा क्या कहना यह श्री हनुमान जी की बहुत ही लोकप्रिय भजन है। इस भजन में श्री हनुमान जी की शौर्य पराक्रम और उनके महिमा का वर्णन किया गया है। आइए आज के लेख में हम क्या क्या जानेंगे उसे क्रमवार जानते हैं :-

1. हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स हिंदी में तथा इस भजन का विडियो

2. हनुमान तुम्हारा क्या कहना रिंगटोन

3. हनुमान तुम्हारा क्या कहना MP3 Song

1. हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स हिंदी में

( हनुमान तुम्हारा क्या कहना विडियो )

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

जय हो कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

जी हनुमान तुम्हारा क्या कहना

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

तेरी शक्ति का क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना

तेरी शक्ति का क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना

हे जी कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा तुम्हारा क्या कहना

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

हो कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

हे सीता की खोज करी तुमने

तुम सात समुन्दर पार गये

सीता की खोज करी तुमने

तुम सात समुन्दर पार गये

हो सीता की खोज करी तुमने

तुम सात समुन्दर पार गये

सीता की खोज करी तुमने

तुम सात समुन्दर पार गये

हे लंका को, लंका को किया शमशान प्रभु

बलवान तुम्हारा, तुम्हारा क्या कहना

लंका को किया शमशान प्रभु

बलवान तुम्हारा क्या कहना

तेरी शक्ति का क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना

तेरी शक्ति का क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना

हे कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं जी

हनुमान तुम्हारा तुम्हारा क्या कहना

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

जी कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

हो जब लखन लाल को शक्ति लगी

तुम घोलागिरी पर्वत लाये

जब लखन लाल को शक्ति लगी

तुम घोलागिरी पर्वत लाये

हे जब लखन लाल को शक्ति लगी

तुम घोलागिरी पर्वत लाये

जब लखन लाल को शक्ति लगी

तुम घोलागिरी पर्वत लाये

हाँ जी लक्ष्मण के

लक्ष्मण के बचाये आ कर के

तब प्राण तुम्हारा क्या कहना

लक्ष्मण के बचाये आ कर के

तब प्राण तुम्हारा क्या कहना

तेरी शक्ति का क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना

तेरी शक्ति का क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना

हे जी कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं जी

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

(कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं जी

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

तुम भक्त शिरोमनी हो जग में

तुम वीर शिरोमनी हो जग में

तुम भक्त शिरोमनी हो जग में

तुम वीर शिरोमनी हो जग में

ऐ जी तुम भक्त शिरोमनी हो जग में

तुम वीर शिरोमनी हो जग में

तुम भक्त शिरोमनी हो जग में

तुम वीर शिरोमनी हो जग में

तेरे रोम रोम में

दनिया में हनुमान ही एक ऐसे देव हैं

जो भगत शिरोमणि भी है और

वीर शिरोमणि भी

और तेरे रोम-रोम, तेरे रोम-रोम

बसते हैं ओये सिया राम

तुम्हारा क्या कहना

तेरे रोम-रोम बसते हैं सिया राम

तुम्हारा क्या कहना

तेरी शक्ति का क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना

तेरी शक्ति का क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना

ऐ जी कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

हो कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

कलियुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं

हनुमान तुम्हारा क्या कहना..

हनुमान तुम्हारा क्या कहना..

2. हनुमान तुम्हारा क्या कहना रिंगटोन डाउनलोड

आइए दोस्तों अब इस सुंदर भजन हनुमान तुम्हारा क्या कहना इसको अपना रिंगटोन बनाते हैं। इस सुंदर भजन को अपना रिंगटोन बनाने के लिए नीचे क्लिक करें :-

डाउनलोड – हनुमान तुम्हारा क्या कहना रिंगटोन – Click Here

3. हनुमान तुम्हारा क्या कहना MP3 Song

आइए दोस्तों हनुमान जी की इस सुंदर भजन हनुमान तुम्हारा क्या कहना का आनंद अब MP3 सॉन्ग के रूप में देते हैं। इस भजन का MP3 सॉन्ग सुनने के लिए नीचे क्लिक करें :-

Listen – हनुमान तुम्हारा क्या कहना MP3 Song – Click Here

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *