Laxmi Mata Bhajan Lyrics: श्री लक्ष्मी माता के 18 सबसे लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स

लक्ष्मी माता धन की देवी है। उनके प्रसन्नता से व्यक्ति के जीवन में धन वैभव की बढ़ोत्तरी होती है। श्री लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए उनका पूजा आराधना व भजन किर्तन का विशेष महत्व है। आज के पोस्ट में हम श्री लक्ष्मी माता के कुछ लोकप्रिय भजनों का लिरिक्स जानेंगे।

1. लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये




लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाईए,

भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,

अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

घर हमारे माँ इक बार आ जाइये,

हम गरीबों की किस्मत बना जाइये,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

हमको संसार में है तेरा आसरा,

डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,

जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

तू चमत्कार जब भी दिखाती है माँ,



रंक को राजा पल में बनाती है माँ,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।



लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,

राह मुश्किल को आसान कर देती है,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,

राह की अड़चने मैया तूने हरी,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

दीन दुखियों को आँचल तले जब लिया,

दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

 

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,

जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,

सारे जीवन का तुझसे माँ सुख पा गया,

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,

हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।

2. लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – लक्ष्मी माँ तेरे बिना मान ना मिलें

जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,

जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,



मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले।

 

पैसे बिना कोई, काम नहीं होता,

काम नहीं होता कहीं, नाम ना होता,



धन के बिना तो, पहचान ना मिले,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले।



तुम ही धनवर, छाँव करती हो,

निर्धन की, झोली भरती हो,

तेरी दया बिना, वरदान ना मिले,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले।

 

पूजा करते, देव तुम्हारी,

ऊमा रमा, तुम पर बलिहारी,

नाम के बिना तो कहीं, दान ना मिले,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले।

 

माँ सबके, भंडारे भरना,

तुम बिन क्या, जीना क्या मरना,

पैसे बिना दुनियाँ में, ज्ञान ना मिले,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले।

 

जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,

जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,

लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,

मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले।

3. लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो

घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

कष्ट निवारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

तुम रिद्धि वाली तुम सीधी वाली,

दुःख से उभारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

सब सुख पाए धन्य हो जाए,

जिस को निहारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

भक्त पुकारे आरती उतारे ,

ममता रूप धारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

मंगल करनी अमंगल हरनी,

संकट टालो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

4. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – लक्ष्मी मैया मेरे घर को पावन करो

पा मा जी पी पा मा जी रेनी रे में पा जी लक्ष्मी मैया,

मेरे घर में अपने कदम कुमकुम से भर दो,

लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ ॥

खाली खजाना अपनी महिमा से भर दो,

लक्ष्मी मैय्या, मेरे घर को शुद्ध करो ॥

मैंने इसे कई सालों तक अपने दिल में रखा है,

एक दिन मेरी माँ घर आएगी ॥

तेरे आँचल का साया हमको मिलेगा,

तू हमारे बच्चों पर अपना प्यार बरसाएगी ॥

काश… अब हमारी माँ को पूरा करो,

लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ

जय हो लक्ष्मी माँ

 

जय हो लक्ष्मी माँ ॥

जिस घर में मां लक्ष्मी आती हैं,

वहां सभी भंडार रत्नों से भर जाते हैं ॥

आपकी कृपा से यश और कीर्ति मिले,

नम्रता सब भ्रमों से मिट जाए ॥

आने में देर मत करना,

हे माँ लक्ष्मी मैय्या,

मेरे घर को पावन बनाओ ॥

माँ, जो भक्त आपके दर्शन पर आते हैं,

उनका जीवन सफल होगा, माँ

हमने तुम्हें नौ रास्तों में रखा है ॥

एक झलक देकर माँ नैनो की लालसा को हराने वाली

लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ ॥

जय हो लक्ष्मी माँ… जय हो लक्ष्मी माँ

 

सभी पुराणों में लिखा है, हे माता,

तुम हर घर में एक बार आती हो, माता

जिन पर आपकी माता की कृपा होती है,

उन पर माता की वर्षा होती है सुख-समृद्धि ॥

मैया… हमारी विनती स्वीकार करो,

लक्ष्मी मैय्या, मेरे घर को पावन बनाओ ॥

आपकी महिमा दुनिया में खुशियां लाए,

आपकी कृपा से फूल खिले

सबके चेहरे पर मुस्कान हो माँ,

आपकी कृपा से सारी लाचारी दूर हो जाती है ॥

मेरी माँ… हमारी भी ज़रूरत पूरी करो,

लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ ॥

मेरे घर में अपने कदम कुमकुम से भर दो,

लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ

खाली खजाना अपनी महिमा से भर दो,

लक्ष्मी मैय्या, मेरे घर को शुद्ध करो ॥

5. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – मेरे घर आना माँ लक्ष्मी फूलोंं पे चलकर

जय हो माँ, जय हो माँ,

जय हो माँ,

मेरे घर आना माँ लक्ष्मी, फूलोंं पे चलकर,

मेरे घर आना मां लक्ष्मी, फूलोंं पे चलकर।

मेरे घर में माँ धन की कमी है,

धन बरसना माँ लक्ष्मी फूलों पे चलकर,

मेरे घर आना माँ लक्ष्मी, फूलोंं पे चलकर,

मेरे घर आना मां लक्ष्मी, फूलोंं पे चलकर।

तुम बिन आये ना सुख समृद्धि,

सुख बरसना माँ लक्ष्मी फूलों पे चलकर,

मेरे घर आना माँ लक्ष्मी, फूलोंं पे चलकर,

मेरे घर आना मां लक्ष्मी, फूलोंं पे चलकर।

तुम बिन मिलता ना यश ऐश्वर्य,

नाम चमकाना माँ लक्ष्मी फूलों पे चलकर,

मेरे घर आना माँ लक्ष्मी फूलों पे चलकर॥

मेरे घर में रहे वास तुम्हारा,

फिर नही जाना माँ लक्ष्मी फूलों पे चलकर,

मेरे घर आना माँ लक्ष्मी, फूलोंं पे चलकर,

मेरे घर आना मां लक्ष्मी, फूलोंं पे चलकर।

6. लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान

मैं नाम कमाऊँ जग में,

बड़ा बन जाऊं धनवान,

हे माँ लक्ष्मी हमको भी,

दे दो ये वरदान,

हे माँ लक्ष्मी हमको भी,

दे दो ये वरदान।

ये तो बता दो माँ लक्ष्मी,

कैसे खुश तुमको करना है,

मुझको भी अपना जीवन,

बस ख़ुशियों से ही भरना है,

मुझपे भी कृपा कर दो,

माँ लक्ष्मी कृपा निधान,

हे माँ लक्ष्मी हमको भी,

दे दो ये वरदान।

जिसपे तुम्हारी कृपा हो,

जाती वो तो तर जाता है,

तुमको जो है पूजता,

जीवन खुशियों से भर जाता है,

दिन रात तुम्हारा करता,

माँ लक्ष्मी मैं गुणगान,

हे माँ लक्ष्मी हमको भी,

दे दो ये वरदान।

धन कुबेर के माँ लक्ष्मी तुम से ही,

खजाने मिलते हैं,

आपके चरण जहां पड़ते,

खुशियों के कमल वहां खिलते हैं,

तुम ममता का सागर हो,

माँ लक्ष्मी हो दयावान,

हे माँ लक्ष्मी हमको भी,

दे दो ये वरदान।

चरणों तुम्हारे विनती है,

करुणा भरी दृष्टि कर दो माँ,

दूर करो विपदा मेरी,

मेरे भण्डारे भर दो माँ,

मेरी भी इस दुनिया में,

बड़ी ऊँची कर दो शान,

हे माँ लक्ष्मी हमको भी,

दे दो ये वरदान।

मैं नाम कमाऊँ जग में,

बड़ा बन जाऊं धनवान,

हे माँ लक्ष्मी हमको भी,

दे दो ये वरदान,

हे माँ लक्ष्मी हमको भी,

दे दो ये वरदान।

7. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – – लक्ष्मी का वास हो जिस घर में उस घर में रोज दिवाली है

लक्ष्मी का वास हो जिस घर में उस घर में रोज दिवाली है

तुमसे ही इज्जत मान मिले हर आशाओं का फुल खिले,

झोली फैलाए जग सारा माता के सभी सवाली है,

लक्ष्मी का वास हो जिस घर मे…..

खुशियाँ तुझसे तुम बिन गम है किरपा बिन ये आँखे नम है,

है चाँद सा मुखड़ा माँ तेरा जिसपे सूरज की लाली है,

लक्ष्मी का वास हो जिस घर मे…….

तेरे चरण जहाँ जाते माता खुशियों से दामन भर जाता,

जिस जगह पे वास ना तेरा हो सब लगता खाली खाली है,

लक्ष्मी का वास हो जिस घर मे………

महिमा तेरी माँ न्यारी है शिवपुरी चरणों का पुजारी है,

जाते है दिन संवर उनके जिनपे नज़रे माँ डाली है,

लक्ष्मी का वास…..

विष्णु जी है जग के पालक मैया तू है धन संचालक,

निर्धन को तू धनवान करे हर बात तेरी माँ निराली है,

लक्ष्मी का वास हो जिस घर…..

8. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – जय लक्ष्मी कल्याणी मैया

जय लक्ष्मी कल्याणी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी मैया ।।

सब आए शरण टिहरी मैया,

दे दर्शन महारानी ।

दे दर्शन महारानी ।।

जय लक्ष्मी कल्याणी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी ।।

तू मंगलमय पवन मैया,

कृपा सदा बर्सावे ।

दीं दुखी शरणागत जान के,

बिगड़े काज बानवे ।।

तू अनंत महादानी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी ।।

देव सभी आराधान करते,

ऋषि मुनि ध्यान लगते ।

इस नश्वर संसार के प्राणी,

तेरी किरात गाते ।।

तू देवी वरदानी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी ।।

तू राज़ी जिसपे हो जावे,

खोले शुख के द्वारे ।

मान में जागवे ज्ञान की ज्योति,

हर लेती आँधियरे ।।

तू ज्योतिरमई शिवानी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी ।।

9. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – जय हे महालक्ष्मी माँ नैया मेरी पार करो

जय हे महालक्ष्मी माँ,

नैया मेरी पार करो ।

जय हे महालक्ष्मी माँ,

नैया मेरी पार करो ।

झोली फैलाए खड़ी,

मैया भण्डार भरो ॥

तू है दयालु मैया, ममता भरी,

लाखों दुखियो की तुने विपदा हरी ।

हम भी आए शरण तिहारी,

हम पे भी करो, ध्यान धरो ॥

आई दिवाली आई दीपक जले,

तेरी कृपा हो तो सब फूले फले ।

सुख सम्पति से घर भर जाए,

इतना सा उपकार करो ॥

10. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – जय लक्ष्मी कल्याणी मैया

जय लक्ष्मी कल्याणी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी मैया ।।

सब आए शरण टिहरी मैया,

दे दर्शन महारानी ।

दे दर्शन महारानी ।।

जय लक्ष्मी कल्याणी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी ।।

तू मंगलमय पवन मैया,

कृपा सदा बर्सावे ।

दीं दुखी शरणागत जान के,

बिगड़े काज बानवे ।।

तू अनंत महादानी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी ।।

देव सभी आराधान करते,

ऋषि मुनि ध्यान लगते ।

इस नश्वर संसार के प्राणी,

तेरी किरात गाते ।।

तू देवी वरदानी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी ।।

तू राज़ी जिसपे हो जावे,

खोले शुख के द्वारे ।

मान में जागवे ज्ञान की ज्योति,

हर लेती आँधियरे ।।

तू ज्योतिरमई शिवानी मैया,

जय लक्ष्मी कल्याणी ।

जय लक्ष्मी कल्याणी ।।

11. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – ओ मेरी लक्ष्मी माता जग में माया तेरी अपरम्पार

ओ मेरी लक्ष्मी माता जग में माया तेरी अपरम्पार

शाम सवेरे आप की पूजा करता है सारा संसार

ओ मेरी लक्ष्मी माता जग में माया तेरी अपरम्पार

के माँ प्रगत हुई सागर से प्यारी तुम विष्णु भगवान की,

इस दुनिया में सब को लालच आप के ही वरदान की

इक इशारा कर दे आप को भर जाते खाली भंडार,

ओ मेरी लक्ष्मी माता जग में माया तेरी अपरम्पार

हे माँ क्या कंगला क्या साहूकार क्या राजा और भिखारी

आप की पूजा करते है सब बन चरणों के पुजारी

बिना आप के इस दुनिया में मैया जीना है बेकार

ओ मेरी लक्ष्मी माता जग में माया तेरी अपरम्पार

हे माँ आप से सब सगे संबधी आप से रिश्ते नाते ,

आप बिना अपने भी मैया दूर से आँख चुराते

आप से ही तो मिलती इज्जत आप दिलो की है सत्कार

ओ मेरी लक्ष्मी माता जग में माया तेरी अपरम्पार

उधार नगद क्या गलत सही सब चाहे आप को पाना,

पाओ पकड़ सब करे प्राथना माँ तुम छोड़ न जाना

बैठ कमल पे सरल लिखा के

घर आ जाओ इक बार

ओ मेरी लक्ष्मी माता जग में माया तेरी अपरम्पार

12. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – मां लक्ष्मी मेरे घर में कृपा तेरी हो जाये

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे माँ लक्ष्मी मेरे घर मे,

कृपा तेरी जो हो जाए कृपा तेरी जो हो जाए

अंधियारे दुखो के मिटे अंधियारे दुखो के मिटे,

उजाला घर मेरे हो जाए उजाला घर मेरे हो जाए

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे माँ लक्ष्मी मेरे घर मे,

कृपा तेरी जो हो जाए कृपा तेरी जो हो जाए ।

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे ।।

अंतहीन लीला है तुम्हारी

रूप भी मात अनेक रूप भी मात अनेक

दूर करो निर्धनता को माँ बदल के

भाग्य कि रेख बदल के भाग्य कि रेख ।

भंडार खुशी से भरे भंडार खुशी से भरे,

दया दृष्टि जो हो जाए दया दृष्टि जो हो जाए

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे माँ लक्ष्मी मेरे घर मे,

कृपा तेरी जो हो जाए कृपा तेरी जो हो जाए ।

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे ।।

शीश झुका कर चरणो मे

माँ तुमसे करे अरदास तुमसे करे अरदास

स्वप्न हमारे सब सच होंगे

मन मे है विश्वास मन मे है विश्वास

जीवन हो सुख का सार जीवन हो सुख का सार,

तेरी अनुकम्पा जो हो जाए तेरी अनुकम्पा जो हो जाए ।।

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे माँ लक्ष्मी मेरे घर मे,

कृपा तेरी जो हो जाए कृपा तेरी जो हो जाए

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे ।।

तेरे चरणों की रज है पारस

कुन्दन तन करदे कुन्दन तन करदे

पान करे जो चरणामृत तो

पावन मन करदे पावन मन करदे.

नयनन कि प्यास बुझे नयनन कि प्यास बुझे,

दरश तेरा जो हो जाये दरश तेरा जो हो जाए ।।

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे माँ लक्ष्मी मेरे घर मे,

कृपा तेरी जो हो जाए कृपा तेरी जो हो जाए ।

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे ।।

जिसके सर पे हाथ हो तेरा

भटके ना राह कभी भटके ना राह कभी

तेरे भक्तो के माता लक्ष्मी

सिद्ध हो काज सभी सिद्ध हो काज सभी

विनती है माँ इतनी विनती है माँ इतनी,

मनोरथ पूरण हो जाए मनोरथ पूरण हो जाए

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे माँ लक्ष्मी मेरे घर मे,

कृपा तेरी जो हो जाए कृपा तेरी जो हो जाए

माँ लक्ष्मी मेरे घर मे ।।

13. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – घर में आओ लक्ष्मी माता

घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा

दीवाली का त्यौहार आया हम ने घर को दीपो से सजाया,

माँ मेरे घर आना भगतो को भूल न जाना

सब के घर में चरण धर जाना

घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा

दीवाली का त्यौहार आया हम ने घर को दीपो से सजाया,

माँ मेरे घर आना भगतो को भूल न जाना

सब के घर में चरण धर जाना

घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा

धन की देवी सब को दोलत देती दीवाली का उपहार देती ,

खुशिया देती उमंगे देती सुखा का संसार देती

माँ मेरे घर आना भगतो को भूल न जाना

सब के घर में चरण धर जाना

घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा

कमला सन माँ सब पे ममता लुटाती देवा गनपति है मंगल मूर्ति,

लक्ष्मी माँ भंडार है भर्ती देवा है कामना पुरती,

माँ मेरे घर आना भगतो को भूल न जाना

सब के घर में चरण धर जाना

घर में आओ लक्ष्मी माता आओ पधारो श्री गनराजा

14. श्री लक्ष्मी माता भजन लिरिक्स – मां लक्ष्मी घर आओ मेरे

जय मां लक्ष्मी नमो नमः

जय जग जननी नमो नमः

धन-संपत्ति की देवी माता

कमला देवी नमो नमः

मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलाओ मां,

दीन दुखियों की अरज सुनो तुम, उनके घर भी आओ मां,

मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलाओ मां…..

भूखों के घर भोजन तुमसे, तुमसे सुख का सागर है,

भर दो तुम आशीष से अपने, खाली मन का गागर है,

तुम आओ संग खुशियां लाओ फिर ना लौट के जाओ मां,

मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलाओ मां…..

राजा को तुम रंक बना दो, रंक दया से राज करें,

जाती हो तुम उनके घर जो हरदम पुण्य का काज करें,

कृपा करो हे जग की माता, दुख को दूर भगाओ मां,

मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलाओ मां….

करुणा मई है लक्ष्मी माता, तेरे दर पे आये हैं,

विचलित जीवन के अपने हम कष्ट बताने आये है,

अपने कर कम लो से मेरे, घर भी खुशिया लाओ माँ,

मां लक्ष्मी हम भक्तों उपर, दया कभी दिखलाओ मां…

15 श्री लक्ष्मी माता के भजन लिरिक्स – लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात

लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात,

लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ।।

शीश मैया जी के मुकुट विराजे,

गले मैया को जी के हरवा साजे,

शीश मैया जी के मुकुट विराजे,

गले मैया को जी के हरवा साजे,

ओढ़े लाल चुनरिया सितारों वाली मां,

ओढ़े लाल चुनरिया सितारों वाली मां,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात,

लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ।।

जिस घर में हो विष्णु सेवा,

उस घर में मां वास करे,

जिस घर में हो विष्णु सेवा,

उस घर में मां वास करे,

शेष नाग पे मैया स्वामी के चरण दबाए,

शेष नाग पे मैया स्वामी के चरण दबाए,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात,

लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ।।

रहन–सहन का वैभव तुमसे ही आता,

खान–पान मैया तुमसे ही आता,

रहन–सहन का वैभव तुमसे ही आता,

खान–पान मैया तुमसे ही आता,

लक्ष्मी देवी मैया कर देना बेड़ा पार,

लक्ष्मी देवी मैया कर देना बेड़ा पार,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात,

लक्ष्मी जी को सेवा करो रे दिनरात,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ,

देगी वो खनाखन मैया भर–भर दोनों हाथ।।

16. श्री लक्ष्मी माता के भजन लिरिक्स – छम छम करती अन्न धन भरती मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगन में

छम छम करती अन्न धन भरती मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगन में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

मैया सागर के मंथन से आई, मैया सागर के मंथन से आई।

श्री विष्णु को जाकर के ब्याही, श्री विष्णु को जाकर के ब्याही।

हरि को साथ लेके, फूल हाथ लेके, मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे अंगना ।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

छम छम करती अन्न धन भरती मैया लक्ष्मी पधारो मारे आंगन में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

शेष शैया पर आसन लगाए, शेष शैया पर आसन लगाए।

अपने स्वामी के चरण दवाये, अपने स्वामी के चरण दवाये,

देव ध्यान करते, गुणगान करते मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे अंगना में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

छम छम करती अन्न धन भरती मैया लक्ष्मी पधारो मारे आंगन में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

तेरे माथे पे मुकुट निराला, तेरे माथे पे मुकुट निराला ।

कान कुंडल गले में है माला, कान कुंडल गले में है माला।

गले हार चमके, माथे बिंदिया चमके, मैया लक्ष्मी पधारो मारे आंगन में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

छम छम करती अन्न धन भरती मैया लक्ष्मी पधारो मारे आंगन में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

सारी दुनिया में तेरी ही माया, सारी दुनिया में तेरी ही माया!

सुख संपत्ति में तेरी ही छाया, सुख संपत्ति में तेरी ही छाया!

रिद्धि सिद्धि देती, शुभ लाभ देती, मैया लक्ष्मी पधारो मारे आंगन में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

छम छम करती अन्न धन भरती मैया लक्ष्मी पधारो मारे आंगन में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

हम हैं किस्मत के मैया सताए, हम हैं किस्मत के मैया सताए!

तू ही बिगड़ी हमारी बनाए, तू ही बिगड़ी हमारी बनाए!

सुख बांट जाओ, दुख काट जाओ, मैया लक्ष्मी पधारो मारे आंगन में।

सुख बांट जाओ, दुख काट जाओ, मैया लक्ष्मी पधारो मारे आंगन में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

छम छम करती अन्न धन भरती मैया लक्ष्मी पधारो मारे आंगन में।

ओ मैया लक्ष्मी पधारो म्हारे आंगण में!

17. श्री लक्ष्मी माता के भजन लिरिक्स – आज बरसो लक्ष्मी माँ हमारे आँगन मे आज छम छम बरसो माँ

आज बरसो लक्ष्मी माँ हमारे आँगन मे

आज छम छम बरसो माँ

हमारे आँगन मे हमारे आँगन मे

हमारे आँगन में हमारे आँगन मे।।

देहेरी अंगना दीप जलाओ

देहेरी अंगना दीप जलाओ

आज बाँधु बंधन बार हमारे आँगन मे

हमारे आँगन मे हमारे आँगन मे

हमारे आँगन मे।।

आजी अमावस रैना अंधेई

आजी अमावस रैना अंधेई

माँ भर दो धन भंडार हमारे आँगन मे

हमारे आँगन मे हमारे आँगन मे

हमारे आँगन मे।।

मंगला छोटा कलश सजाऊ

मंगला छोटा कलश सजाऊ

मैं आरती करू तुम्हारी हमारे आँगन मे

हमारे आँगन मे हमारे आँगन मे

हमारे आँगन मे।।

राजा और रंक तुम हे सब चाहे

तुम हे सब चाहे

माँ महिमा तेरी अपार हमारे आँगन मे

हमारे आँगन मे हमारे आँगन मे

हमारे आँगन मे।।

18. श्री लक्ष्मी माता के भजन लिरिक्स – श्री गणेश लक्ष्मी माता की पूजा मन से करलो रे

श्री गणेश लक्ष्मी माता की पूजा मन से करलो रे,

घर आँगन में दीये जला के घर को रोशन कर लो रे,

जिसका घर यहाँ जगमग करेगा,

खुशियों का वरदान मिलेगा,

श्री गणेश लक्ष्मी माँ…

धन समपानत की देवी माता सुख शान्ति के देवा है विद्यन हरता,

जिसकी पूजा से वरदान मिलता हमे खुशियों का तोफा जो देता,

माँ लक्ष्मी दे धन संपत्ति अपने घर में भरलो रे,

घर आँगन में दीये जला के घर को रोशन कर लो रे,

माता लक्ष्मी के पड़ते यह है चरण,

श्री गणेश जी आते है करते नमन,

संग शुभ लाभ और रिद्धि सीधी रहे,

सारे दुखो का करते दमन,

सभी देवियां देवो के वरदान से पावन हो लो रे,

घर आँगन में दीये जला के घर को रोशन कर लो रे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *