Mai Nahi Makhan Khayo | मैया मोरी मैं नहीं माखन खायों – लिरिक्स रिंगटोन

मैया मोरी मैं नहीं माखन खायों , यह श्री कृष्ण जी का बहुत ही लोकप्रिय भजन है। इस भजन में श्री कृष्ण जी के बाल नटखट को दर्शाया गया है। इस भजन को श्री अनुप जलोटा जी ने गाया है। श्री अनुप जलोटा जी ने  श्री कृष्ण और यशोदा माता के बीच हुए बालहठ और नोंकझोंक को अपने शब्दो मे बड़ी ही सजीवता के साथ पेश किया है। आज के पोस्ट में हम इस सुंदर भजन का लिरिक्स, रिंगटोन, वीडियो व MP3 Song का आनंद लेंगे।

1. मैया मोरी मैं नहीं माखन खायों लिरिक्स व वीडियो

( मैया मोरी मैं नहीं माखन गायों – वीडियो )

मैया मोरी, मैया मोरी, मैया मोरी, मैया मोरी, मैया मोरी ….. मै नहीं माखन खायो

मैं नहिं माखन खायो मैया मोरी,

मै नहीं माखन खायो ।

 

मैया मोरी .. भोर भयो गैयन के पाछे,

तुने मधुवन मोहिं पठायो,

भोर भयो गैयन के पाछे,

तुने मधुवन मोहिं पठायो,

चार प्रहर बंसीबट भटक्यो,

साँझ परे मैं घर आयो,

रि मैया मोरी मैं कब माखन खायो ,

रि मैया मोरी मैं कब माखन खायो ।

 

भोर भयो … भोर भयो …

भोर  .. गैयन के पाछे,

तुने मधुवन मोहिं पठायो,

भोर भयो … भोर भयो .. भोर भयो गैयन के पाछे,

तुने मधुवन मोहिं पठायो ।

चार प्रहर बंसीबट भटक्यो,

साँझ परे मैं घर आयो,

साँझ परे मैं घर आयो,

रि मैया मोरी मैं कब माखन खायो ,

रि मैया मोरी मैं कब माखन खायो ।

 

मैया मोरी मैं बालक बहिंयन को छोटो, छोटो, छोटो, छोटो, छोटो,

मैं बालक बहिंयन को छोटो,

ये छींको किस विधि पायो,

ये छींको किस विधि पायो ।

 

मैया ये ग्वाल बाल सब बैर पड़े हैं, ये ग्वाल बाल सब बैर पड़े हैं, बरबस मुख लपटायो

रि मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो ।

मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो ।

 

अरी हां मेरी मैया, अरी हां मेरी मैया,

अरी भोली मेरी मैया, प्यारी प्यारी मेरी मैया ,

अरी हो मेरी मैया, अरी हां मेरी मैया,

मैया तु जननी, मैया तु जननी, मन की अति भोली,

तु जननी, मैया तु जननी, मन की अति भोली,

इनके कहे पतियायो रे मैया मोरी, इनके कहे पतियायो

 

मैया ये लै अपनी लकुटि कमलिया, ये लै अपनी लकुटि कमलिया, तुने बहुत ही नाच नचायो …

मैया मोरी मैं नहीं माखन खायों

 

मैया मोरी…..

मैया जिया तेरे कुछ भेद उपजहैं,

जिया तेरे कुछ भेद उपजहैं

तुने मोहे जानो परायो जायो

तुने मोहे जानो परायो जायो

 

सुरदास तब हँसि जसोदा,

सुरदास तब हँसि जसोदा

लेउरगंठ लगायो

लेउरगंठ लगायो

नैन नीर भरी आयो

नैन नीर भरी आयो

कन्हैया

कन्हैया तैं नहीं माखन खायों 

कन्हैया मोरी तै नहीं माखन खायों

लल्ला मोरी तैं नहीं माखन खायों

 

कन्हैया तै नहीं माखन खायों …

ओ मैया मैं नहीं माखन खायों …

ओ सुन मैया मोरी, ओ सुन मैया मोरी

मै ने ही माखन खायों

सुन मैया मोरी मैं ने ही माखन खायों

सुन मैया मोरी मैं ने ही माखन खायों

रे माखन खायों, रे माखन खायों, रे माखन खायों, रे माखन खायों, रे माखन खायों, रे माखन खायों, रे माखन खायों, रे माखन खायों, रे माखन खायों, रे माखन खायों,

सुन मैया मोरी मैं ने ही माखन खायों

सुन मैया मोरी

मैं ने ही माखन , मैं ने ही माखन, मैं ने ही माखन खायों

2. मैया मोरी मैं नहीं माखन खायों रिंगटोन डाउनलोड

आइए मित्रों श्री बाल कृष्ण जी के सुंदर भजन मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो इस भजन को अपना रिंगटोन बनाते हैं। इस सुंदर भजन का रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक कीजिए :-



डाउनलोड – मैं नहीं माखन खायों रिंगटोन – Click Here

3. मैया मोरी मैं नहीं माखन खायों MP3 Song

आइए मित्रों अब इस सुंदर भजन का आनंद MP3 Song के माध्यम से लेते हैं। इस सुंदर भजन का MP3 Song सुनने के लिए नीचे क्लिक करें :-



Listen – मैं नहीं माखन खायों MP3 Song – Click Here

Also Read

नीचे श्री कृष्ण जी की कुछ लोकप्रिय भजन दिए हैं, उन्हें भी क्लिक करके अवश्य ही पढ़ें

1. मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है 

2. जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्दर, वो कितना सुन्दर होगा – नाम है तेरा तारणहारा

3. ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन

4. जरी की पगड़ी बांधे सुन्दर आंखों वाला

5. ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे

6. मोर मुकुट तेरे हाथों पे बसुरिया

7. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *