सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये हैं – श्री शिव जी का सबसे प्यारा भजन

सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये हैं, यह श्री शिव जी का बहुत ही प्यारा भजन है। आज के पोस्ट में हम इस सुंदर भजन का लिरिक्स व वीडियो का आनंद लेंगे। आइए इस सुंदर भजन के साथ आगे बढ़ते हैं।

1. सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये हैं लिरिक्स व वीडियो

( सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये हैं वीडियो )

सजा दो घर को गुलशन सा

सजा दो मन को मंदिर सा

मेरे भोलेनाथ आये है

मेरे भोलेनाथ आये है

मेरे भगवान आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

 

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

सजा दो घर को गुलशन सा

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे भगवान आये हैं

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे सरकार आये हैं

 

बिछा दो अपनी पलकों को

बहाकर प्रेम की गंगा

बिछा दो अपनी पलकों को

बहाकर प्रेम की गंगा

बहाकर प्रेम की गंगा

बहाकर प्रेम की गंगा

 

बिछा दो अपनी पलकों को

बहाकर प्रेम की गंगा

बिछा दो अपनी पलकों को

बहाकर प्रेम की गंगा

बहाकर प्रेम की गंगा

बहाकर प्रेम की गंगा

 

बिछा दो अपनी पलकों को

बिछा दो अपनी पलकों को

मेरे सरकार आये हैं

बिछा दो अपनी पलकों को

मेरे सरकार आये हैं

 

आया तेरे दर पे दिवाना

आया तेरे दर पे दिवाना

तेरा दिवाना, तेरा दिवाना 5

आया तेरे दर पे दिवाना

आया तेरे दर पे दिवाना

 

लगे कुटिया भी दुल्हन सी

लगे कुटिया भी दुल्हन सी

मेरे सरकार आये हैं

लगे कुटिया भी दुल्हन सी

मेरे भोलेनाथ आये है

मेरे भोलेनाथ आये है

मेरे सरकार आये हैं

मेरे भोलेनाथ आये है

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

मेरे सरकार आये हैं

बिछा दो अपनी पलकों को

कहो हरदम यही सबसे

मेरे भोलेनाथ आये हैं

कहो हरदम यही सबसे

मेरे भोलेनाथ आये हैं

बिछा दो अपनी पलकों को

मेरे भोलेनाथ आये हैं

बाबा

बाबा

मेरे … भोलेनाथ ..

 

Also Read

नीचे श्री शिव जी के कुछ लोकप्रिय भजनों का लिस्ट दिये हैं, उन्हें भी क्लिक करके अवश्य पढ़ें

1. आ लौट के आजा भोलेनाथ 

2. मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

3. ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने लिरिक्स

4. जय शिव ओंकारा

5. मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी

6. कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं

7. मिलता है सच्चा सुख केवल शिवजी तुम्हारे चरणों में

8. हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ: लिरिक्स, रिंगटोन, वीडियो

9. ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम 

10. आओ महिमा गाए भोले नाथ की

11. शंकर मेरा प्यारा – श्री शिव जी का सबसे प्यारा भजन 

12. हे भोले शंकर पधारो 

13. चलो शिवशंकर के मंदिर में भक्तों 

14. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी 

15. सुबह सुबह ले शिव का नाम 

16. ज्योर्तिर्लिंग का ध्यान करो शिवशंकर का गुणगान करो 

17. चलो भोले बाबा के द्वारे

18. शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना

19. शिव मंदिर में दीप जला के कर लो मन उजियारा 

@@@@@@@@@

नीचे कुछ रोचक जानकारीयां दिए हैं उन्हें भी क्लिक करके अवश्य पढ़ें 

1. श्री सूर्य अष्टकम पढ़ने के 10 चमत्कारिक फायदे व लाभ

2. श्री बजरंग बली और महादेव में युद्ध कब हुआ और क्यों हुआ ?

3. श्री सूर्य देव की विविध 48 चमत्कारीक मंत्र

4. ललिता सहस्त्रनाम पढ़ने के 34 अद्भुत चमत्कारिक फायदे ? ललिता सहस्त्रनाम कैसे मौत से बचाती है?

5. हनुमान जी की 3 पत्नियां कौन है? जानिए सच क्या है ?

6. जानिए श्री ललिता माता कौन है, जिनके नाम की महिमा श्री हरि विष्णु और शिव जी से ज्यादा है

7. केवल एक युद्ध हारे थे महाबली हनुमान, जानिए कौन था वह योद्ध जिससे महाबली हनुमान को पराजित होना पड़ा?

8. जानिए श्रीगणेशज और महाबली हनुमान के बीच में युद्ध की कहानी

9. जानिए श्री राम और हनुमान जी के बीच युद्ध कब हुआ और क्यों हुआ

10. श्री शिव जी और श्री कृष्ण का जीवाणु युद्ध, वर्णन जानकर चौंक जाएंगे

11. श्री कृष्ण और अर्जुन के बीच युद्ध की कहानी

12. महाभारत में श्रीकृष्ण और अर्जुन के ये संवाद हैं जीवन का असली सूत्र, जरूर जानें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *